Sunday, April 27, 2025
हिन्दी

Fact Check

लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ नहीं हुई मारपीट, भ्रामक दावा वायरल है

banner_image

बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि लखनऊ के मलिहाबाद में आयोजित जनसभा के दौरान लोगों ने उन्हें पीटकर मंच से नीचे गिरा दिया.

वीडियो में एक मंच पर कुछ लोगों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की का दृश्य देखा जा सकता है. झड़प के दौरान एक व्यक्ति मंच से नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा है.

https://twitter.com/Ans_hu/status/1496320453446881280

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक और ट्विटर पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “कल लखनऊ में दलबदलू स्वामी प्रसाद मौर्या को मंच पर ही लोगों ने जमकर_कूटा फिर सीधा नीचे फेंक दिया, मलिहाबाद विधानसभा.”

स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले महीने ही सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वह योगी सरकार में मंत्री पद पर थे. कुछ दिनों बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया था. उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य को पिछड़े वर्ग का बड़ा चेहरा माना जाता है. फिलहाल वह सपा के टिकट से कुशीनगर की फाजिलनगर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. वीडियो को लेकर हमें कई खबरें मिलीं. दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, यह वीडियो लखनऊ के मलिहाबाद का ही है. बीते शनिवार यानी 19 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य, मलिहाबाद से सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया के समर्थन में जनसभा करने एक ग्राउंड में पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर ही दो वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए. किसी तरह पुलिस ने मामले को काबू में लिया. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया. गौर करने वाली बात ये है कि इस खबर में कहीं पर भी यह नहीं लिखा गया है कि झड़प में स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भी मारपीट हुई.

नवभारत टाइम्स की खबर में बताया गया है कि सपा के दो नेता और उनके समर्थकों के बीच यह भिड़ंत मौर्य के भाषण खत्म होने के बाद हुई थी.

इस बारे में हमने सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया के भाई संजय कनौजिया से बात की. उनका भी यही कहना है कि इस लड़ाई में स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी. संजय ने हमें यह भी बताया कि झड़प के वक्त सोनू कनौजिया और स्वामी प्रसाद मौर्य वहां से चले गए थे.

जानकारी की पुष्टि करने के लिए हमने मलिहाबाद एसएचओ नित्यानंद सिंह को संपर्क किया. नित्यानंद सिंह ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को पीटे जाने वाले दावे को गलत बताया. उनका कहना था कि यह झड़प दो सपा नेताओं के बीच हुई थी, इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मारपीट जैसा कुछ भी नहीं हुआ था.

सोशल मीडिया पर हमें इस झड़प का हाई रेजोल्यूशन वीडियो भी मिला, जिसमें मंच पर हाथापाई कर रहे लोगों के चेहरे अच्छे से दिख रहे हैं. झड़प में हमें कहीं पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य नजर नहीं आए.

https://twitter.com/Interceptors/status/1495060945239871492

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि मलिहाबाद में जनसभा के दौरान मंच पर हुई इस झड़प में स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मारपीट नहीं हुई थी. यह झड़प दो सपा नेताओं और उनके समर्थकों के बीच हुई थी. हालांकि, यह सच है कि यह जनसभा स्वामी प्रसाद मौर्य की ही थी.

Result: Misleading/Partly False

Sources

Report of Danik Bhaskar

Report of Navbharat Times

Quote of Malihabad SHO and SP candidate brother

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in 

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,944

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।