Monday, April 14, 2025
हिन्दी

Fact Check

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शेयर किया फर्ज़ी दावा

banner_image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानि 1 फरवरी को 2021-2022 को बजट पेश किया था जो इस नए दशक का पहला बजट है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक होर्डिंग की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हॉर्डिंग में पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है और लिखा है, ‘अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल 80, 90 पूरे 100।’ इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि 2021 के बजट में एग्रीकल्चर सेस लगने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होगा। पेट्रोल 2.50 रूपए और डीजल 4 रूपए महंगा हो जाएगा।

https://twitter.com/imShivam_08/status/1356167262911139840

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/RoflGandhi0/status/1355833627171426305
https://twitter.com/_RizwanHaider/status/1355809039293313024

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/photo?fbid=1045332875988176&set=gm.1055125178328537

https://www.facebook.com/photo?fbid=1565815327142671&set=gm.797012234234425

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Search की मदद से खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें India Mart की वेबसाइट पर असली तस्वीर मिली। यह फोटो नेक्सेस मीडिया वर्क्स नामक एडवरटाइजिंग एजेंसी ने पांच साल पहले अपलोड की थी।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने साझा किया फर्ज़ी दावा

अधिक खोजने पर हमें Pinnacles Advertising की वेबसाइट पर Petrol Pump Activity के कॉलम में असली तस्वीर मिली जिसको नीचे देखा जा सकता है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने साझा किया फर्ज़ी दावा

नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके शेयर किया जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि पेट्रोल-डीजल पर एग्रीकल्चर सेस लगाया गया है। लेकिन सरकार ने एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को कम किया है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने साझा किया फर्ज़ी दावा

पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें लिखा गया है कि राम के भारत में पेट्रोल 93 रूपए, सीता के नेपाल में 53 रूपए और रावण की लंका में 51 रूपए के दाम पर बिक रहा है।

वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से भारत, नेपाल और श्रीलंका में पेट्रोल के दामों को खंगाला।  

भारत में पेट्रोल के दाम

My Petrol Price वेबसाइट खंगालने पर हमने पाया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.34 रूपए है, जबकि महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 92.84 हैं।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने साझा किया फर्ज़ी दावा
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने साझा किया फर्ज़ी दावा

नेपाल में पेट्रोल के दाम

नेपाल आयल निगम लिमिटेड के अनुसार 19 जनवरी तक नेपाल के एक शहर में पेट्रोल की कीमत 108.50 रूपए प्रति लीटर थी। भारतीय मुद्रा के अनुसार नेपाल में 67.95 रूपए प्रति लीटर पेट्रोल है और भारत में 88.15 रुपए प्रति लीटर।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने साझा किया फर्ज़ी दावा

श्रीलंका में पेट्रोल के दाम

Global Petrol Prices.com पर हमने श्रीलंका में पेट्रोल के दामों को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने जाना कि श्रीलंका में वर्तमान पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 61 रूपए प्रति लीटर है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पीएम मोदी के नाम से वायरल हो रही होर्डिंग की तस्वीर फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल के दामों को लेकर गलत दावा शेयर किया है।


Result: False


Our Sources

India Mart https://www.indiamart.com/proddetail/advertisement-on-fuel-pump-9025927388.html?ref=inbound_article

Pinnacles advertising https://www.pinnacles-advertising.com/gallary/

Indian Budget GOI https://www.indiabudget.gov.in/doc/Budget_Speech.pdf?ref=inbound_article

My Petrol Price https://www.mypetrolprice.com/punjab/amritsar/ajnala/Petrol-price-in-nepal_142/37870?FuelType=0&CensusTVId=37870

Global Petrol Prices https://www.globalpetrolprices.com/Sri-Lanka/gasoline_prices/

Nepal Oil Corporation Limited https://noc.org.np/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,789

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।