राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि 4 इंजनों वाली एक ट्रेन, कोयले की आपूर्ति के लिए दिन-रात काम कर रही है.
बीते दिनों देश के कई हिस्सों में कोयला ख़त्म होने से बिजली आपूर्ति में बांधा उत्पन्न होने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. एक तरफ जहां केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्रालयों के अधिकारियों द्वारा कोयलें की आपूर्ति में कोई कमी ना होने का दावा किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में बिजली संकट का दावा किया था.
इसी क्रम में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि 4 इंजनों वाली एक ट्रेन, कोयले की आपूर्ति के लिए दिन-रात काम कर रही है.
Fact Check/Verification
‘4 इंजनों वाली एक ट्रेन कोयले की आपूर्ति के लिए दिन-रात काम कर रही है’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे वेब पेज प्राप्त हुए जो कि वायरल वीडियो को महीनों पुराना बताते हैं.

team-bhp.com नामक एक वेबसाइट पर मिले एक पोस्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो साल 2021 के जनवरी महीने से ही इंटरनेट पर मौजूद है. बता दें कि देश में कोयले का संकट इसी साल सितंबर महीने से शुरू हुआ था.

बता दें कि उक्त पोस्ट के साथ एक यूट्यूब वीडियो भी शेयर किया गया है. गौरतलब है कि उक्त यूट्यूब वीडियो 6 जनवरी, 2021 को प्रकाशित किया गया है तथा उक्त वीडियो के अनुसार, यह वीडियो ‘SUPER SHESHNAG’ नामक एक ट्रेन का है. उक्त वीडियो का टाइटल इस प्रकार है, ‘India’s Longest ever Freight ‘SUPER SHESHNAG’ in Bilaspur Division.’
हमारे द्वारा ‘Super Sheshnag’ कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर ट्विटर पर सर्च करने पर ‘Ministry of Railways’ द्वारा 6 जनवरी, 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है.

‘4 इंजनों वाली एक ट्रेन कोयले की आपूर्ति के लिए दिन-रात काम कर रही है’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो पुराना है
Ministry of Railways द्वारा शेयर किये गए इस ट्वीट के कैप्शन के अनुसार, “Another feather in its cap: After successful running of ‘SHESHNAG’ now, Bilaspur Division of SECR operated ‘SUPER SHESHNAG’- First ever long haul of 4 loaded trains from Korba with total load of 20906 tonnes.”
इसी प्रक्रिया में हमें ‘Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस.’ द्वारा 6 जनवरी, 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है.
इसके बाद हमें ‘DRM Hubballi’ एवं ‘DRM Bilaspur’ द्वारा शेयर किये गए ट्वीट्स भी प्राप्त हुए. गौरतलब है कि ये दोनों ही ट्वीट 6 जनवरी, 2021 को शेयर किये गए थे.
इस दावे को लेकर हमारी अंग्रेजी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘4 इंजनों वाली एक ट्रेन कोयले की आपूर्ति के लिए दिन-रात काम कर रही है’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो पुराना है. वायरल वीडियो साल 2021 के जनवरी माह से ही इंटरनेट पर मौजूद है, जबकि कोयले की कमी सितंबर महीने से शुरू हुई है, इसी वजह से वायरल वीडियो को कोयले की कमी से जोड़कर शेयर किये जाने का दावा भ्रामक है.
Result: Misleading
Our Sources
YouTube video
Ministry Of Railways
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in