Claim
तमिलनाडु में बिहारियों को मारा जा रहा है और हिंदी बोलने वालों को भगाया जा रहा है।
Fact
वायरल दावा गलत है। यह वीडियो तमिलनाडु में हुए एक गैंगवार का है।
सोशल मीडिया पर दो गुटों में मारपीट का एक वीडियो वायरल है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहारियों को मारा जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि तमिलनाडु से हिंदी बोलने वालों को भगाया जा रहा है। वीडियो में दो गुट आपस में एक दूसरे पर हमला करते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, एनडीटीवी और दैनिक जागरण समेत कई मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह तमिलनाडु में हिंदी भाषी प्रवासी मजदूरों के साथ झड़प की खबरें सामने आई हैं। इन खबरों के अलावा, सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहार से आने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की गई है। इसी बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Fact check
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘News9live‘ की वेबसाइट पर 14 फरवरी 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर की है। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि एक गिरोह ने जिला अदालत परिसर के पास सरेआम एक व्यक्ति की हत्या कर दी। रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है।

इसके अलावा, हमें ‘इंडिया टुडे (India Today)’ की वेबसाइट पर 14 फरवरी 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, एक केस की सुनवाई के संबंध में कोयंबटूर के जिला अदालत पहुंचे दो व्यक्तियों पर एक गिरोह ने हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं थीं। घटना में घायल हुआ व्यक्ति 27 साल है और उसका नाम मनोज है।
हमें घटना के संबंध में The Hindu समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट्स, इस हमले के सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन रिपोर्टस में कहीं भी बिहारी मजदूरों को पीटे जाने की बात नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार,यह वहां के स्थानीय दो गुटों में आपसी रंजिश का मामला है।
पड़ताल के दौरान हमें तमिलनाडु पुलिस का 02 मार्च 2023 का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में तमिलनाडु पुलिस ने वायरल वीडियो के संदर्भ में जवाब देते हुए बिहारियों को तमिलनाडु में पीटे जाने के दावे का खंडन किया है। तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोयंबटूर के स्थानीय लोग शामिल थे।
बिहार पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के डीजीपी शैलेंद्र बाबू के वीडियो संदेश को ट्वीट कर सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में बिहारियों के मारे जाने के दावे का खंडन किया है। तमिलनाडु के डीजीपी ने भी बताया कि इस घटना में कोयंबटूर के स्थानीय नागरिक शामिल थे।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि तमिलनाडु में हुए गैंगवार का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result- False
Our Sources
Report Published at News9live on February 13, 2023
Report Published at India Today on February 14, 2023
Report Published at The Hindu on February 14, 2023
Tweet by Tamil nadu Police on March 02, 2023
Tweet by Bihar Police on March 02, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in