अपडेट: तारेक फतेह के निधन की खबर उनकी बेटी नताशा फतेह द्वारा ट्वीट किए जाने से पहले प्रकाशित की गई थी। अपने पिता के निधन की घोषणा करते हुए उनके ट्वीट को यहां देखा जा सकता है
Claim
सोशल मीडिया पर बीते सप्ताह कई यूजर्स ने पोस्ट कर दावा किया कि लेखक तारेक फतेह का निधन हो गया है। एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा कि लेखक तारेक फतेह का निधन हो गया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें तारेक फतेह के निधन के दावे की पुष्टि होती हो।
हमें तारेक फतेह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। हमें उनकी बेटी नताशा फतेह का 21 अप्रैल को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसे तारेक फतेह के ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया गया था। नताशा के ट्वीट के अनुसार, तारेक फतेह के निधन की खबर अफवाह है। उन्होंने लिखा, मेरे पिता और परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का धन्यवाद। वह आपके उन सभी विचारों की सराहना करते हैं जिसे मैं उनके साथ हर दिन साझा कर रही हूं। और वे ईद के मौके पर दोस्तों और परिवार संग खुशियां मना रहे हैं!

मामले की पुष्टि के लिए Newschecker ने नताशा फतेह से संपर्क किया। उन्होंने तारेक फतेह के निधन के दावों का खंडन किया। उन्होंने हमें बताया, “मेरे पिता अभी जीवित हैं। मैं उनके साथ हूं और हम दोनों के चेहरे पर मुस्कान है।” नताशा ने हमारे साथ अपने पिता की कुछ हालिया तस्वीरें भी शेयर की हैं।

गौरतलब है कि, नताशा फतेह ने बीते 20 मार्च को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनके पिता तारेक फतेह कैंसर से पीड़ित हैं। इसके अलावा कई मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी तारेक फतेह के निधन की खबर को अफवाह बताया है।
Result: False
Our Sources
Tarek Fateh’s Daughter Natasha Fateh Tweet on April 21, 2023
Conversation with Natasha Fateh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in