सोशल मीडिया पर यूपी के अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद हरिओम पांडेय का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर राजेंद्र प्रसाद गार्डन कर दिया गया है। डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact check/ Verification
ट्विटर पर वायरल हो रहे अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद हरिओम पांडेय के इस दावे को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन का नाम बदलने‘ वाला यह दावा हमें भ्रामक लगा। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल दावे को मीडिया की खबरों में खंगालना शुरू किया। जहाँ हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर वायरल दावे को खोजा।
इस दौरान हमें गूगल पर जनसत्ता नाम की वेबसाइट पर 3 दिसंबर साल 2019 को छापा एक लेख मिला। जहां इस बात की जानकारी दी गयी है कि हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर राजेंद्र प्रसाद करने की मांग की है।

उक्त लेख से इस बात की जानकारी मिली की साल 2019 में मुग़ल गार्डन का नाम बदलने की मांग कुछ संगठनों द्वारा की गयी थी। लेकिन अभी तक इसके पक्ष में कोई कदम सरकार द्वारा नहीं लिया गया।
उपरोक्त वायरल दावा हाल ही में किया गया है इसलिए हमने उक्त दावे को हाल की खबरों में खंगाला। लेकिन यहाँ भी हमें ऐसी कोई खबर प्राप्त नहीं हुई।

इसके बाद हमने राष्ट्रपति की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई प्रेस विज्ञप्तियों तथा राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल को भी खंगाला शुरू किया। खोज के दौरान वेबसाइट पर मिली प्रेस विज्ञप्तियों में हमें कहीं भी मुग़ल गार्डन का नाम बदलने वाली कोई खबर नहीं मिली।


अब दावा चूँकि राष्ट्रपति भवन से संबंधित था इसलिए हमने राष्ट्रपति के सचिव कपिलदेव त्रिपाठी से सीधा संपर्क कर वायरल दावे की पुष्टि की। हमें बताया गया कि वायरल दावा गलत है। अभी तक मुग़ल गार्डन का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है।
Conclusion
पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलने वाला दावा गलत है। अभी तक ऐसा कोई फैसला सरकार द्वारा नहीं लिया गया है।
Result-False
Our Sources
https://presidentofindia.nic.in/press-release.htm
https://twitter.com/rashtrapatibhvn
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in