क्लेम
एंटी CAA प्रदर्शनकारियों को अपने रिक्शे में बिठाने के जुर्म में योगी सरकार ने कलीम को 21 लाख 76 हज़ार जमा करने का नोटिस भेजा, कलीम वसूली जमा नहीं कर पाये तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अब मज़दूरो के साथ भी बीजेपी का सीएम ने ठोको नीति वाला रवैया अपना लिया है, शर्म करो।
फिल्म अभिनेता एजाज खान ने एक रिक्शा चालक की फोटो ट्वीट की है। दावा किया है कि यह रिक्शा चालक लखनऊ का कलीम है जिसे CAA प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारियों का सपोर्ट करते हुए पाए जाने पर योगी सरकार ने जुर्माना लगाकर जेल भेज दिया है। दावा है कि रिक्शा चालक कलीम अब कभी भी जेल से बाहर नहीं आ पायेगा।
ट्वीट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।

इस दावे को सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेक:
सोशल मीडिया में रिक्शा चालक की तस्वीर के साथ हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज की सहायता से खोज शुरू की। इस दौरान हमें the hindu का अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित हुआ एक लेख प्राप्त हुआ।

लेख को 3 अप्रैल साल 2020 को प्रकाशित किया गया है। रिक्शे के साथ नजर आ रहे व्यक्ति का नाम उत्तम कुमार सिंह बताया गया है। साथ ही इसे दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन पर खींची गई तस्वीर बताकर चित्र के कैप्टन में लिखा भी गया है।
चित्र को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि यह किसी मेट्रो स्टेशन का परिसर है साथ ही रिक्शे के सामने DMRC भी लिखा गया है।

इस तस्वीर को the hindu अख़बार में काम करने वाली पत्रकार हिमानी भंडारी ने क्लिक किया था। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी इस तस्वीर के साथ गलत दावा किये जाने सम्बन्धी एक ट्वीट पोस्ट किया है।
क्या सच में CAA प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारियों का सपोर्टर रहे कलीम रिक्शा चालक पर यूपी सरकार ने लाखों रूपये का जुर्माना लगाते हुए उसे जेल भेज दिया। पड़ताल के लिए कुछ सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें लाइव हिंदुस्तान का एक लेख मिला जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रिक्शा चालक को जेल भेजे जाने पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है।

The hindu ने भी एक लेख के माध्यम से CAA प्रोटेस्ट के दौरान लखनऊ के खादर निवासी रिक्शा चालक कलीम को यूपी सरकार द्वारा जेल भजे जाने की बात प्रकाशित की है। साथ ही यह भी बताया है कि कलीम पर करींब 21 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि यूपी सरकार ने रिक्शा चालक कलीम को जेल भेजते हुए उस पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। लेकिन जिस व्यक्ति के चित्र के साथ यह दावा किया जा रहा है वह दिल्ली के उत्तम सिंह हैं। उत्तम सिंह दिल्ली में एक किराये के मकान में अपने परिवार के 7 सदस्यों के साथ रहते हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
Tools Used:
- Reverse Image Search
- Twitter Advanced Search
- Snipping Tool
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)