सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पंजाब में अब हिंदुओ की रामलीला पर भी हमले होने लगे।

पंजाब में रामलीला पर हुए हमले के नाम पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि पूरे देश में इन दिनों शारदीय नवरात्र चल रहे हैं। इस दौरान देश भर में रामलीला का मंचन किया जाता है। कई जगह इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। कोरोना महामारी की वजह से इस बार के त्योहार फीके नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर वायरल हुए दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है। यह दावा ट्विटर पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है।
पंजाब में रामलीला पर हुए कथित हमले को लेकर ट्विटर पर वायरल कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
पंजाब में रामलीला पर हुए हमले का बताकर एक तस्वीर वायरल है। एक तरफ जहाँ पूरे देश में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इससे सम्बंधित कई भ्रामक दावे भी कर रहे हैं। तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। खोज के दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जो करीब 2 साल पुरानी थी और उनमें वायरल तस्वीर को अपलोड किया गया था।

crikey.com द्वारा अक्टूबर साल 2018 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल तस्वीर को अपलोड किया गया है। लेख के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक हिन्दू मंदिर में लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी।

sbs.com द्वारा अक्टूबर साल 2018 में इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। घटना के बारे में बात करें तो लेख से पता चलता है कि सिडनी के रिजेंट पार्क में 30 से अधिक हिन्दू मूर्तियों को तोड़कर उनमें आग लगा दी गई थी। यह घटना ऑस्ट्रेलिया में बसने वाले हिन्दुओं के लिए बेहद अप्रत्याशित थी।
पंजाब में रामलीला पर हुए हमले की नहीं है यह तस्वीर।

सप्ताह के टॉप 5 फैक्ट चेक्स को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की खबर को साल 2018 में दैनिक जागरण ने भी प्रकाशित किया था।

हमारी अबतक की पड़ताल में इतना तो साफ़ हो गया था कि पंजाब में रामलीला पर हमले के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की है। लेकिन क्या हालिया दिनों में पंजाब के किसी शहर में रामलीला पर हमला किया गया था। इसकी पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक जालंधर के एक गाँव में हो रही रामलीला पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया था।

Conclusion
पंजाब में रामलीला पर हुए हमले की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है असल में वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की है और 2 साल पुरानी है। यह सच है कि पंजाब के जालंधर में कुछ असमाजिक तत्वों ने रामलीला में हुड़दंग किया था लेकिन गलत तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है।
Result- Misplace Context
Sources
sbs.com-https://www.sbs.com.au/language/english/hindu-temple-vandalism-nsw-police-rule-out-hate-crime
Dainik Jagran-https://www.jagran.com/world/other-in-sydney-regents-park-30-statues-of-hindu-gods-at-the-barathiye-mandir-temple-were-destroyed-18550629.html
crikey.com-https://www.crikey.com.au/2018/10/30/hindu-temple-hate-crime-law-in-australia/