यूपी चुनाव की हलचल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. पहली तस्वीर में योगी आदित्यनाथ कुछ बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में बच्चों को एक हेलीकॉप्टर में बैठे देखा जा सकता है.
तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि सोमवार को रायबरेली में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने वहां मौजूद कुछ बच्चों से मुलाकात की और उन्हें अपने हेलीकॉप्टर में बिठाया.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक और ट्विटर पर वायरल तस्वीरों से जुड़ी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. कुछ वेरीफाइड ट्विटर हैंडल्स ने भी इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए रायबरेली का बताया है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें 17 फरवरी 2019 को “न्यूज 18″ द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. यह दोनों तस्वीरें इस लेख में मौजूद हैं. खबर में बताया गया है कि 17 फरवरी 2019 को योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण करने के बाद हेलीपैड पर सीएम की मुलाकात कुछ बच्चों से हुई. इस दौरान योगी ने बच्चों को अपने हेलीकॉप्टर में भी बैठाया. वायरल तस्वीरें उसी समय की हैं.
“न्यूज नेशन” और ‘हिंदुस्तान’ द्वारा इन तस्वीरों को लेकर उस समय लेख प्रकाशित किए गए थे। यूपी के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इन तस्वीरों को ट्वीट किया गया था.
हालांकि, यह बात सच है कि बीते सोमवार को रायबरेली में जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ एक बच्चे से मिले थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. “एबीपी गंगा” ने इस पर खबर भी की है, लेकिन ‘एबीपी’ की इस खबर में वीडियो के साथ इन पुरानी तस्वीरों को भी रायबरेली का बताकर दिखाया गया है जो गलत जानकारी है.
दावे की पुष्टि करने के लिए हमने रायबरेली की सरेनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र बहादुर सिंह से बात की. धीरेंद्र ने हमें बताया कि यह बात तो सच है कि सोमवार को सरेनी में हुई रैली से पहले योगी सभा में मौजूद एक बच्चे से मिले थे, लेकिन यह अफवाह है कि बच्चे को हेलीकॉप्टर में बैठाया गया. योगी ने बच्चे से उसकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा था. यह वीडियो में सुना भी जा सकता है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो जाता है कि रायबरेली में जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ एक बच्चे से मिले थे, लेकिन वायरल हो रही इन तस्वीरों का योगी की रायबरेली में हुई हालिया रैली से कोई लेना-देना नहीं है. वायरल तस्वीरें तीन साल से ज्यादा पुरानी हैं और गोरखपुर की हैं।
Result: Misleading/Partly False
Sources
Quote of BJP candidate
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in