Saturday, April 26, 2025
हिन्दी

Fact Check

अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म नहीं किया कबूल, भ्रामक दावा हुआ वायरल

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। वायरल तस्वीर में टीकू तलसानिया बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं। 

एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “इंडिया के मशहूर कॉमेडीयन टिकु तलसानिया डाइरा ने #इस्लाम धर्म मे दाखिल हो गए.”

(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)

फिल्म अभिनेता टीकू  तलसानिया ने इस्लाम धर्म
Screenshot of Facebook Post/Mohammed Saad Saifi

वहीं, एक अन्य यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इंडिया के मशहूर कॉमेडीयन टिकु तलसानिया डाइरा ने #इस्लाम धर्म मे दाखिल हो गए.”

(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Facebook Post/Md Jawed Haider Ali

Fact Check/Verification

फिल्म अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Khush Rang के यूट्यूब चैनल द्वारा 6 फरवरी 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, “टीकू तसलानिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। लेकिन सच्चाई ये है कि ये एक ड्रामे का वीडियो है, जिसकी शूटिंग के दौरान ये वीडियो शूट किया गया है।”

  

https://www.youtube.com/watch?v=SpG-736RULA

पड़ताल के दौरान हमें टीकू तलसानिया का एक इंटरव्यू प्राप्त हुआ, जिसे 19 जनवरी 2022 को फिल्म कंपनी शेमारू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किया गया है। इस इंटरव्यू में तलसानिया को बिना दाढ़ी के देखा जा सकता है।

Newschecker ने इस संबंध में टीकू तलसानिया से बात की। उन्होंने हमें बताया कि “वायरल तस्वीर में मैंने जो पोशाक पहना है, वह महज एक ड्रामे का किरदार है। मैंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। सोशल मीडिया पर इस तरह की जो भी खबरें वायरल हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं।”

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि फिल्म अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। भ्रामक दावा वायरल है।

 

Result: False Context/Missing Context

Sources

Direct Contact Tiku Talsania

Youtube Video

Shimaro

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।