सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। वायरल तस्वीर में टीकू तलसानिया बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “इंडिया के मशहूर कॉमेडीयन टिकु तलसानिया डाइरा ने #इस्लाम धर्म मे दाखिल हो गए.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इंडिया के मशहूर कॉमेडीयन टिकु तलसानिया डाइरा ने #इस्लाम धर्म मे दाखिल हो गए.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
Fact Check/Verification
फिल्म अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Khush Rang के यूट्यूब चैनल द्वारा 6 फरवरी 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, “टीकू तसलानिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। लेकिन सच्चाई ये है कि ये एक ड्रामे का वीडियो है, जिसकी शूटिंग के दौरान ये वीडियो शूट किया गया है।”
पड़ताल के दौरान हमें टीकू तलसानिया का एक इंटरव्यू प्राप्त हुआ, जिसे 19 जनवरी 2022 को फिल्म कंपनी शेमारू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किया गया है। इस इंटरव्यू में तलसानिया को बिना दाढ़ी के देखा जा सकता है।
Newschecker ने इस संबंध में टीकू तलसानिया से बात की। उन्होंने हमें बताया कि “वायरल तस्वीर में मैंने जो पोशाक पहना है, वह महज एक ड्रामे का किरदार है। मैंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। सोशल मीडिया पर इस तरह की जो भी खबरें वायरल हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं।”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि फिल्म अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। भ्रामक दावा वायरल है।
Result: False Context/Missing Context
Sources
Direct Contact Tiku Talsania
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in