कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई से पहले उद्धव ठाकरे ने अपने गुरु हिटलर के सामने झुकाया सिर।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि कंगना के दफ्तर पर हुई कार्रवाई से ठीक पहले उन्होंने हिटलर की तस्वीर के सामने अपना माथा टेका था। गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत मामला पूरे देश में छाया हुआ है। इसी मामले में अभिनेत्री ने कई ऐसे बयान किए थे जिसके चलते शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग हो गई। केंद्र सरकार ने इसी सन्दर्भ में कंगना को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।
Fact Check/Verification
दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आये दिन कई वीडियोज़ और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। उनकी मृत्यु के बाद कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हो गए तो वहीं बॉलीवुड का एक बड़ा तबका आरोपी रिया चक्रवर्ती के साथ खड़ा नजर आया। इस मामले में हुई पूछताछ के बाद फिलहाल नरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया को गिरफ्तार कर लिया। अभिनेत्री कंगना ने कई मुद्दों पर सुशांत का पक्ष लेते हुए बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर खुलकर जुबानी प्रहार किया। इसी कड़ी में बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर को गिराए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर वायरल है। क्या सच में तानाशाह हिटलर को उद्धव अपना गुरु मानते हैं या फिर उन्होंने उसकी तस्वीर के सामने अपना सिर झुकाया था इसकी पड़ताल शुरू की। इस दौरान तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज किया। इस दौरान ऐसी कोई तस्वीर सामने नहीं आयी जिससे पता चलता कि उद्धव ने हिटलर की तस्वीर के सामने माथा टेका था।

outlook द्वारा प्राकशित लेख में उद्धव की वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के साथ अपलोड की गई तस्वीर में हिटलर की जगह बाला साहब ठाकरे की तस्वीर लगी है। यह तस्वीर साल 2019 की है।

PTI के हवाले से साल 2019 में इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित एक लेख में भी यह तस्वीर अपलोड की गई है, जहां उद्धव ठाकरे अपने पिता बाला साहब ठाकरे को श्रद्धांजलि दे हैं रहे हैं। तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि वायरल हो रही इमेज फोटोशॉप्ड है। असल में बाला साहब ठाकरे की तस्वीर की जगह हिटलर की तस्वीर जोड़ दी गई है।

Mint ने भी साल 2019 में उद्धव की तस्वीर को अपने लेख में प्रकाशित किया है जिसमे वे अपने पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Conclusion
हमारी पड़ताल में पता चला कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पिता बाला साहब ठाकरे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने बाला साहब की तस्वीर की जगह हिटलर की तस्वीर लगाकर फेक दावा किया है।
Result- Manipulated
Sources
Indian Express- https://indianexpress.com/article/india/uddhav-thackeray-chief-minister-maharashtra-shiv-sena-ncp-congress-6141386/
Outlook- https://www.outlookindia.com/photos/people/uddhav-thackeray/8888/2?photo-212045