सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा यूपी पुलिस का जवान बाइक चोरी कर रहा है। वायरल वीडियो में कई बाइकें खड़ी दिख रही हैं तभी एक पुलिसवाला आता है और एक बाइक का लॉक खोलने का प्रयास करता है और लॉक खुलने के बाद उसे ले जाने लगता है। वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स यूपी पुलिस पर तंज भी कस रहे हैं कि अब यूपी में पुलिस भी चोर बन गई है।
एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा. ‘चोर पकड़ने वाली पुलिस कितने शातिर तरीके से बाइक चोरी कर रहा है उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस वाले ने की बाइक चुराने की कोशिश।’
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है
एक अन्य यूजर ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पोलिसवाले ने की बाइक चुराने की कोशिश, वीडियो वायरल।”
उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है-
फेसबुक पर भी इस वीडियो को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
यूपी पुलिस के संबंध में सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें कई बार पुलिस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। विगत एक सप्ताह पहले यूपी के बाराबंकी में चोरी नहीं कबूलने पर एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया था। वहीं, अक्टूबर 2021 में यूपी पुलिस द्वारा चोरो को लूटने वाला मामला प्रकाश में आया था, जिसमें यूपी के फिरोजाबाद में चोरों से चोरी का पैसा लेकर सुरक्षित जिला पार कराने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली यूपी पुलिस द्वारा जब भी आमजन को प्रताड़ना की बात सामने आती है तो उसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जाता है।
Fact Check/Verification
यूपी पुलिस का जवान बाइक चोरी कर रहा है दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए हमने invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाये। इसके बाद एक कीफ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया, जिससे हमें वीडियो के संबंध में समाचार चैनल ‘आजतक’ का एक ट्वीट मिला।
आजतक ने बीते 18 दिसंबर को शाम सात बजकर 10 मिनट पर वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस वाले ने की बाइक चुराने की कोशिश, वीडियो वायरल।’
जिसके 20 मिनट बाद, करीब सात बजकर 38 मिनट पर हापुड़ पुलिस ने आजतक के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे को ख़ारिज किया है।
बीते 18 दिसंबर को ही रात 10 बजे आजतक ने वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, ‘मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बाद में जानकारी दी कि इस इलाके में सैकड़ों वाहन एक साथ खड़े होते हैं, जिससे जाम की स्थिति और चोरी की संभावना रहती है. पुलिसकर्मियों द्वारा जिन वाहनों के लॉक खुले पाए जाते हैं उन्हें सुरक्षात्मक दृष्टि से चौकी पर लाकर खड़ा कराया जाता है।’
हापुड़ पुलिस ने 19 दिसंबर को वायरल वीडियो के संदर्भ में ट्वीट कर लिखा, ‘बैंक के बाहर चाभी लगी मोटरसाइकिल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी द्वारा चौकी ले जाये जाने की घटना को भ्रामक रूप से यह कहकर दुष्प्रचारित किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की जा रही है। #Hapurpolice इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खण्डन करती है।’
यूपी पुलिस का जवान बाइक चोरी कर रहा है दावे के साथ वायरल हुए वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए न्यूजचेकर ने हापुड़ पुलिस से भी बात की। हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने बताया, “उक्त वीडियो के संदर्भ में हमने एचडीएफसी बैंक की उक्त शाखा में अपनी लिखित क्लेरीफिकेशन दे दी है। वीडियो में दिख रहे सिपाही ने एचडीएफसी बैंक के चेकिंग रजिस्टर पर भी एंट्री की थी और जो बाहर लगी हुई गाड़ियां रहती हैं उसके बारे में भी अनाउंसमेंट किया गया था कि ये बाइक किसकी है। लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया तो उस सिपाही ने चाभी लगाकर सोचा कि अगर स्टार्ट हो जाएगी तो उसे ले जाऊंगा। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर हम ये रूटिन चेकअप करते हैं।”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो के साथ फेक दावा शेयर किया जा रहा है। हापुड़ पुलिस के जवान ने बाइक की चोरी नहीं की थी।
Result: False
Our Sources
Direct Contact SP Hapur
Hapur Police Tweet