Claim
पिछले दो महीनों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबरों के बीच आज ट्रेन की एक तस्वीर फिर से वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आज बछ़ड़े से टक्कर खाने के बाद हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस।

Fact
‘The Hindu‘ पर 6 अक्टूबर 2022 को छपी एक खबर के अनुसार, गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात के आनंद स्टेशन के पास बछडों के एक झुंड से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है।

हमें यह तस्वीर Times of India और Midday की 7 अक्टूबर को छपी रिपोर्ट में भी मिली। रिपोर्ट में रेलवे के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि इस घटना में इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बतौर रिपोर्ट मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन के रास्ते में अचानक तीन-चार बछड़े आ गए, जिन्होंने एफआरपी (फाइबर रीइन्फोर्स्ड प्लास्टिक) से बने ट्रेन के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बता दें, Hindustan Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार यानि 17 नवंबर 2022 को एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हुई है। यह हादसा तमिलनाडु के अरक्कोणम में हुआ जब एक बछड़ा तेज रफ्तार से आ रही वंदे भारत की चपेट में आ गया। रिपोर्ट के अनुसार, बछड़े की मौत हो गई। वंदे भारत ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की बीते दो महीने में यह पांचवी घटना है।
Result: Partly False
Our Sources
Report Published By The Hindu On 7 October 2022
Report Published By Mid Day On 7 October 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in