सोशल मीडिया पर एक तेज चलती ट्रेन का वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यह जापान की नई इलेक्ट्रिक ट्रेन है जो 4800 km/h की रफ़्तार से चलती है। बताया गया है कि ओसका से टोक्यो पहुँचने में इसे मात्र 10 मिनट का समय लगता है। दावा किया गया है कि ओसका से टोक्यो की दूरी 515 किमी है। दावे के मुताबिक यह ट्रेन एक हवाई जहाज से 4 गुना और एक फाइटर प्लेन से 2 गुना तेजी से भागती है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है
Fact Check / Verification
इंटरनेट पर वायरल हुए दावे को पढ़ने पर हमें आशंका हुई कि क्या विश्व में कोई ट्रेन 4800 km/h की रफ़्तार से भी भाग सकती है? इसलिए इसका सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की।
सबसे पहले हमने वीडियो को Invid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान मिले परिणामों में हमे वायरल वीडियो की कोई जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद हमने जापान में ओसका से टोक्यो के बीच सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजा। इस दौरान हमें CNN की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर साल 2020 को प्रकाशित एक लेख मिला। जहां इस बात की जानकारी दी गई है कि ओसका और टोक्यो के बीच सबसे तेज चलने वाली एक बुलेट ट्रेन है जिसका नाम N700S है।

लेख के मुताबिक यह ट्रेन 360 km/h की रफ़्तार से भाग सकती है। जानकारी दी गई है कि यह एक नया रिकॉर्ड है। इसके साथ ही बताया गया है कि यह ट्रेन विश्व की सबसे तेज गति से भागने वाली ट्रेन है। दोनों शहरों के बीच की दूरी ट्रेन से न्यूनतम कितनी देर में तय की जा सकती है इस बात का पता लगाने के लिए भी हमने खोजा। इस दौरान japanstation.com नामक वेबसाइट पर छपे लेख से पता चला कि यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी न्यूनतम 2 घंटे 25 मिनट में तय करती है।

रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद पता चला कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।
वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने क्लिप को गौर से देखा। इस दौरान हमें Fermata Studio नामक शब्द दिखाई पड़ा।

जिसके बाद हमने इसी नाम से गूगल पर खोजना शुरू किया तो पाया कि यह एक यूट्यूब चैनल है जहां हवाई जहाज और ट्रेन से की गयी यात्रा के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं।

Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि यह वीडियो एक यात्रा का है। जापान में अभी ऐसी कोई इलेक्ट्रिक ट्रेन नहीं बनी है जो 4800 km/h की रफ़्तार से दौड़कर टोक्यो और ओसका के बीच की दूरी को 10 मिनट में पूरा कर दे।
Result- False
Our Sources
https://www.japanstation.com/shinkansen-high-speed-train-network-in-japan/
https://www.youtube.com/c/Fermata-studio/videos
https://edition.cnn.com/travel/article/japan-new-shinkansen-model-n700s/index.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in