यूपी (Uttar Pradesh) में 7 मार्च को हुए आखिरी चरण के मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में फूलों की माला पहने एक व्यक्ति को घुटनों के बल बैठकर जनता के पैर छूते देखा जा सकता है. वीडियो देखने पर पता चलता है कि पैर छू रहा व्यक्ति बीजेपी (BJP) का प्रत्याशी है.
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां चुनाव के आखिरी दिन एक बीजेपी प्रत्याशी ने इस तरह से जनता को लुभाने की कोशिश की. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यूपी में का बा.. नौटंकी के आखिरी दिन बा.. आज शाम 5 बजे तक”. ट्विटर और फेसबुक पर कुछ और यूजर वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के साथ चुनाव संपन्न हो गए. चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद टीवी न्यूज चैनल द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल सर्वे (Exit Poll) में बीजेपी यूपी में फिर से सरकार बनाते दिख रही है. सर्वे कितने सही निकलते हैं, यह बात 10 मार्च को पता चलेगी जब नतीजे सामने आएंगे.
भारत में चुनावों के दौरान प्रत्याशीयों का जनता के बीच जाकर बुजुर्गों के पैर छूना आम बात है. लेकिन वायरल वीडियो में ‘प्रत्याशी’ घुटनों के बल बैठकर लोगों के पैरों पर अपना सिर झुकाता नजर आ रहा है. इसी के चलते यह वीडियो वायरल है और इसे यूपी चुनाव से जोड़ा जा रहा है.
Fact Check/Verification
वीडियो के एक फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें वन इंडिया की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है और इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का बताया गया है. वीडियो में वन इंडिया का लोगो भी देखा जा सकता है.

खबर के मुताबिक, पैर छू रहे इस व्यक्ति का नाम संजय सिंह (Sanjay Singh) है, जो 2020 में हुए दिल्ली चुनाव में विकासपुरी विधान सभा से बीजेपी के प्रत्याशी थे. 4 फरवरी 2020 को संजय चुनाव प्रचार करने शिव विहार इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान वह लोगों के पैरों में लेटे हुए नजर आए थे. उस समय इस अनोखे चुनाव प्रचार को लेकर कुछ और खबरें भी छपी थी.
प्रचार के दौरान संजय एक बार और चर्चा में आए थे, जब उन्होंने विकासपुरी की कीचड़ से भरी गलियों में कमल का फूल लगाकर लोगों को संदेश देने की कोशिश की थी. हालांकि, वह चुनाव हार गए थे.
Conclusion
कुल मिलाकर वीडियो में लोगों के पैर छूते दिख रहे ये व्यक्ति एक बीजेपी प्रत्याशी ही हैं, लेकिन इनका यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं. वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है और दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय का है.
Result: False Context/False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in