Claim
इसी कारण से महिलाओं के लिए भारत दुनिया का सबसे खतरनाक देश है।
जानिए वायरल दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक बुर्क़ा पहनी युवती को छेड़ रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि वीडियो भारत का है।

ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
भारत में ‘महिलाओं की सुरक्षा’ हमेशा से एक गंभीर मुद्दा रहा है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट बताती है कि NCRB द्वारा दिए गए डाटा के अनुसार साल 2018 में भारत के अंदर हर 15 मिनट में एक रेप की घटना घटित होती है। NCRB के मुताबिक साल 2018 में 34,000 रेप की घटनाएँ हुई थी।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक युवती से छेड़खानी का वीडियो शेयर कर इसे भारत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। हमने वीडियो को InVid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ कर खोजना शुरू किया। इस दौरान गूगल पर मिले परिणामों से हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद हमने वीडियो को ढूढ़ने के लिए कीफ्रेम्स के साथ कुछ कीवर्ड्स की भी सहायता ली। इस दौरान हमें yandex वीडियो से संबंधित बंगाली भाषा का एक स्क्रीनशॉट प्राप्त हुआ।

वीडियो की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। इस दौरान हमें वायरल वीडियो यूट्यूब के एक चैनल पर बंगाली भाषा के शीर्षक के साथ प्राप्त हुआ। यूट्यूब पर उक्त वीडियो को 9 नवंबर साल 2018 में अपलोड किया गया था।
बंगाली भाषा के शीर्षक के साथ यूट्यूब पर मिले वीडियो के मुताबिक यह घटना कुछ वर्ष पुरानी है।
इसके साथ थी वायरल वीडियो हमें एक और यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो यूट्यूब पर साल 2018 में ही अपलोड किया गया है। यहाँ भी वीडियो को बंगाली भाषा के शीर्षक के साथ अपलोड किया गया है।
वायरल वीडियो में युवती को छेड़ते वक्त युवकों द्वारा बंगाली भाषा में कुछ बोला जा रहा था। इसलिए वीडियो की बोली समझने के लिए हमने अपनी टीम से बंगाली भाषा की सहयोगी से सहायता ली। जहां उन्होंने हमें बताया कि वीडियो में बंगाली भाषा बोलने का तरीका भारत का नहीं है। उनका कहना था कि इस तरह की बंगाली बोली अधिकतर बंगाल की सीमा से सटे गांव में बोली जाती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो में टेकरहट (Tekerhat) जैसी जगह का नाम भी लिया जा रहा है।
इसके बाद हमने गूगल पर टेकरहट (Tekerhat) नाम से ढूंढा। तो गूगल मैप से पता चला कि Tekerhat बांग्लादेश का एक जिला है।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल दावे का अध्ययन किया और अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रहा बुर्क़ा पहनी युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो भारत का नहीं बल्कि बंग्लादेश का है। सोशल मीडिया पर इसे भारत का बताकर वायरल किया जा रहा है।
Tools Used
- Google Search
- Youtube
- Google Map
Result:Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)