सोशल मीडिया पर एक बाइक रैली की वीडियो क्लिप वायरल है. क्लिप में बाइक सवार युवकों को नीले रंग का झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो क्लिप शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि यह रैली बिहार चुनाव प्रचार की है जहां बसपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
बसपा पार्टी की इस रैली के वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो क्लिप का लिंक यहाँ देखें।


Fact check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बसपा पार्टी की इस बाइक रैली के वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराना होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल आरम्भ की। खोज के दौरान हमने सबसे पहले वायरल क्लिप को InVid टूल के माध्यम से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से सर्च किया। लेकिन इस दौरान हमें गूगल पर कोई उचित परिणाम प्राप्त नहीं हुए।

वायरल क्लिप की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर क्लिप के कीफ्रेम्स के साथ-साथ कुछ संबंधित कीवर्ड्स की भी मदद ली। जिसके बाद हमें यूट्यूब पर ललित कुशवाह नामक चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे 31 दिसंबर साल 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस दौरान प्राप्त वीडियो में बसपा पार्टी की बाइक रैली की वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है।
प्राप्त वीडियो और वायरल वीडियो क्लिप की तुलना

यूट्यूब पर मिले वीडियो के साथ जानकारी दी गयी थी कि यह बाइक रैली झांसी से बसपा के प्रत्याशी ‘सीताराम कुशवाहा’ के समर्थन में निकाली गयी है। जिसे ललित कुशवाहा नामक युवक ने शूट किया है।

इसके बाद हमने गूगल पर सीताराम कुशवाहा नाम के बसपा प्रत्याशी के बारे में खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 16 जुलाई साल 2016 को छपा एक लेख मिला। जहां यह जानकारी दी गयी है कि उत्तर प्रदेश की झांसी विधानसभा सीट से बसपा पार्टी ने सीताराम कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया था।

इसके बाद हमें myneta.info की वेबसाइट पर भी सीताराम कुशवाहा के बारे में जानकारी मिली। जहां यह बताया गया है कि साल 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सीताराम कुशवाहा, झांसी विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी थे।

Conclusion
वायरल वीडियो क्लिप की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वीडियो क्लिप बिहार चुनाव के दौरान की नहीं बल्कि 30 दिसंबर साल 2016 की है। दरअसल बाइक रैली की यह वीडियो क्लिप उत्तर प्रदेश की झांसी विधानसभा सीट से बसपा पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा के नामांकन के दौरान की है।
Result – Misleading
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=Xlxm1sb0R50
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/jhansi/sitaram-kushwaha-bsp-condidate
https://myneta.info/uttarpradesh2017/candidate.php?candidate_id=3082
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in