सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोग तो पठान का बहिष्कार कर ही रहे हैं, अब बॉलीवुड से जुड़े लोग भी शाहरुख खान की बेइज्जती करने लगे हैं.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान में दीपिका पादुकोण, शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. बड़े सितारों और महंगे बजट की यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म की घोषणा के साथ उठी इसके बहिष्कार की मांग रिलीज़ की तारीख नजदीक आने के साथ बढ़ती ही जा रही है. Newschecker के पूर्व विश्लेषणों के अनुसार, कई फिल्मों को भ्रामक जानकारी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. ऐसे में पठान फिल्म को लेकर शेयर की जा रही भ्रामक जानकारियों को लेकर Newschecker द्वारा प्रकाशित फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि लोग तो पठान का बहिष्कार कर ही रहे हैं, अब बॉलीवुड से जुड़े लोग भी शाहरुख खान की बेइज्जती करने लगे हैं.
Fact Check/Verification
बॉलीवुड से जुड़े लोगों द्वारा शाहरुख खान की बेइज्जती के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘कितने अवार्ड्स ख़रीदे हैं विद्या बालन शाहरुख़ खान’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो पिछले कई वर्षों से इंटरनेट पर मौजूद है तथा विद्या बालन के जिस बयान को शाहरुख़ खान की बेइज्जती के नाम पर शेयर किया जा रहा है, वह असल में हास्य के संदर्भ में हुई बातचीत का एक हिस्सा है.

यूट्यूब सर्च से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने ‘iifa awards 2013’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. हमें ‘iamsrk official’ नामक एक यूट्यूब चैनल (पैरोडी या फैनपेज) द्वारा 16 जनवरी, 2020 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें उक्त कार्यक्रम का एक बड़ा हिस्सा मौजूद है. वीडियो में 27 मिनट के बाद से शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर को विद्या बालन के साथ हास-परिहास करते देखा जा सकता है. बता दें कि वायरल वीडियो में केवल उस हिस्से को दिखाया गया है, जब विद्या बालन शाहरुख खान द्वारा मजाकिया अंदाज में अवार्ड की भूख होने के आरोप का मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं. इसी प्रकार एक फेसबुक पोस्ट में भी हमें शाहरुख खान, शाहिद कपूर और विद्या बालन के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो प्राप्त हुआ.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने IIFA का आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी खंगाला. हालांकि, वहां हमें 2013 में आयोजित अवार्ड शो का वीडियो प्राप्त नहीं हो सका, लेकिन IIFA Awards के फेसबुक पेज पर हमें कई ऐसे पोस्ट प्राप्त हुए, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो साल 2013 में मकाउ में आयोजित अवार्ड शो का ही है. गौरतलब है कि IIFA के यूट्यूब चैनल के 2013 में किए गए आर्काइव वर्जन के अनुसार, चैनल पर साल 2013 में आयोजित IIFA अवार्ड्स शो के कई वीडियो प्रकाशित किये गए थे, जो कि अब चैनल पर मौजूद नहीं हैं.
Dailymotion वेबसाइट पर हमें IIFA अवार्ड्स 2013 के कई अन्य वीडियो भी प्राप्त हुए, जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो इसी कार्यक्रम का एक अंश है.
DNA द्वारा 21 नवंबर, 2013 को प्रकाशित एक लेख में शाहरुख खान और विद्या बालन के बीच मतभेद का दावा किया गया है.
IIFA 2013 में शाहरुख़ खान, शाहिद कपूर और विद्या बालन की मौजूदगी को लेकर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स यहां पढ़ी जा सकती हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि पठान के बहिष्कार के बाद बॉलीवुड से जुड़े लोगों द्वारा शाहरुख खान की बेइज्जती के नाम पर शेयर किए जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2013 में आयोजित IIFA अवार्ड्स का है, जिसे हाल-फिलहाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published by iamsrk official
Facebook posts shared by IIFA Awards
Dailymotion
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in