Wednesday, April 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर

Written By Pragya Shukla
Sep 1, 2021
banner_image

हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद एक बार फिर से किसान आंदोलन सुर्खियों में है। बताते चलें कि सितंबर महीने में होने वाले पंचायत और निकाय चुनावों की तैयारियों का मंथन करने के लिए, भाजपा द्वारा करनाल में बुलाई गई पार्टी मीटिंग का विरोध करने हजारों किसान करनाल पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हरियाणा पुलिस का कहना है कि किसानों के इस प्रदर्शन के जवाब में पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के घायल होने की खबर भी आई है, तो वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का दावा है कि इस घटना में एक किसान की मौत हो गई है। 

मामले ने और भी ज्यादा तूल तब पकड़ा, जब एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो यह कहते हुए वायरल हुआ कि “किसानों का सिर फोड़ दिया जाए”। इसी बीच पुलिसकर्मियों की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में दो पुलिसकर्मी सड़क पर पड़े खून को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा है कि किसानों को पीटकर उनका खून बहाने के बाद, पुलिस वाले अब उसे साफ कर रहे हैं। साथ ही खट्टर सरकार पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा जा रहा है, ‘सत्ता में आने से पहले आपने काफी वादे किए थे और अब आप ये कर रहे हैं।’

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

https://twitter.com/sunnypradhanINC/status/1432009551507718146
https://twitter.com/AnilMulasiya/status/1431993369807532041

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च करने पर 23 सितंबर, 2013 को Indian Express द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल तस्वीर साल 2013 में श्रीनगर के इकबाल पार्क में CISF जवान पर हुए हमले की है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी Times Now के यूट्यूब चैनल पर 23 सितंबर, 2013 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर के इकबाल पार्क में दो CISF जवानों पर मार्केट में खरीदारी के दौरान कुछ उग्रवादियों ने हमला कर दिया था। हमले में दोनों CISF जवान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। Outlook India की खबर के मुताबिक, गोली लगने के कारण एक जवान की अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि दूसरे जवान को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस के अनुसार, उग्रवादियों ने साइलेंसर से लैस पिस्तौल का इस्तेमाल कर निहत्थे जवानों पर एक पॉइंट ब्लैंक रेंज से फायरिंग की थी।

इमेज स्टॉक रखने वाली वेबसाइट Alamy पर भी यही वायरल तस्वीर मौजूद है। यहां पर भी वायरल तस्वीर को साल 2013 में श्रीनगर के इकबाल पार्क में CISF जवानों पर हुए हमले का बताया गया है।

 सड़क पर खून साफ करते पुलिसकर्मियों

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, सड़क पर खून साफ करते पुलिसकर्मियों की वायरल तस्वीर का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। वायरल तस्वीर, श्रीनगर में साल 2013 में CISF जवानों पर हुए हमले की है।

Read More : क्या अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए विमान की विंग पर बैठा यह शख्स?

Result: False

Claim Review: सड़क पर खून साफ करते पुलिसकर्मियों की ये वायरल तस्वीर किसान आंदोलन की है।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: False

Our Sources

The Hindu –https://www.thehindu.com/news/national/other-states/jawan-killed-in-srinagar-militant-attack/article5159610.ece

Out Look –https://www.outlookindia.com/newswire/story/cisf-jawan-killed-in-militant-attack-in-srinagar/811154

Youtube –https://www.youtube.com/watch?v=OCAYlMQ0cIQ

Indian Express –http://archive.indianexpress.com/picture-gallery/cisf-jawan-killed-in-militant-attack-in-srinagar/3454-3.html

Alamy –https://www.alamy.com/srinagar-kashmir-india-23rd-sep-2013-indian-policemen-wash-the-blood-image60725976.html?pv=1&stamp=2&imageid=F5599F92-81CB-4284-88E0-786D50E708C7&p=151045&n=0&orientation=0&pn=


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,795

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।