Viral
क्या नेपोटिजम के चलते क्रिकेटर प्रणव धनावड़े की जगह सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में हुआ चयन?
सोशल मीडिया पर आईपीएल ऑक्शन को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महज 327 गेंदों में 1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावड़े का चयन आईपीएल ऑक्शन में नहीं हुआ। नेपोटिज्म के चलते उनके स्थान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को चयनित कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है
Fact Check / Verification
अभी हाल ही में आईपीएल में चयन किए गए सभी खिलाड़ियों की सूची जारी हुई थी। इसी सूची में एक नाम सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी है। इसी को लेकर इंटरनेट पर चर्चा करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि सचिन के बेटे अर्जुन का नेपोटिज्म के चलते चयन हुआ है। जबकि उनसे होनहार और काबिल ‘प्रणव धनावड़े’ हैं। जिन्होंने महज 327 गेंदों में 1009 रन बनाए हैं। इसके बाद भी उनका चयन नहीं हो पाया।
इसी दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले प्रणव धनावड़े के बारे में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें times now की वेबसाइट पर 04 अगस्त साल 2018 को छपा एक लेख मिला।

लेख में जानकारी दी गयी है कि प्रणव धनावड़े वह शख्स हैं जिन्होंने साल 2016 में भंडारी कप के दौरान एक मैच में कुल 1009 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था। लेख में यह भी जानकारी दी गयी है कि कुछ समय बाद धनवाड़े का प्रदर्शन खराब हो गया।
पड़ताल के दौरान हमें financial Express की वेबसाइट पर साल 2017 की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक प्रणव धनावड़े ने खराब फार्म के चलते क्रिकेट से साल 2017 में सन्यास ले लिया था। बता दें कि धनावड़े को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से 10000 रूपये प्रतिमाह स्कॉलर्शिप भी मिलती थी जिसे बाद में प्रणव के पिता द्वारा वापस लौटा दिया गया।

इसके साथ ही हमें scoopwhoop की वेबसाइट पर भी 30 दिसंबर साल 2017 को छपा एक लेख मिला। यहाँ भी जानकारी दी गयी है कि खराब प्रदर्शन के चलते प्रणव धनावड़े ने स्वयं क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। इसी कारण धनावड़े का अंडर 19 क्रिकेट में चयन नहीं हुआ था।
Conclusion
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि प्रणव धनावड़े ने साल 2017 में ही खराब प्रदर्शन के चलते क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। जिसके चलते वह आईपीएल ऑक्शन 2020-21 में चयनित नहीं हुए।
Result- Misleading
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in