इंटरनेट पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां पीएम मोदी को एक काले रंग के लिबास में एक हरे रंग की फाइल को हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है। फाइल परजनसंख्या नियंत्रण कानून 2021 लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने एक और नया कानून पारित कर दिया।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फेसबुक लिंक यहाँ देखें।

Fact Check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और उसके साथ शेयर हो रहा दावा हमें भ्रामक लगा। इसलिए वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून 2021 के बारे में खोजना शुरू किया।
इस दौरान हमें navbharat times की वेबसाइट पर 12 दिसंबर साल 2020 को छपा एक लेख मिला। लेख के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा देकर कहा कि सरकार देश के लोगों पर जबरन परिवार नियोजन थोपना नहीं चाहती है।

लेख में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहती है, बल्कि लेख के मुताबिक केंद्र सरकार इस कानून से सहमत नहीं है।
इसके बाद वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान वायरल तस्वीर से मेल खाती हुई एक तस्वीर हमें oneIndia.com नाम की वेबसाइट पर हाल ही में 1 जनवरी को प्रकाशित हुए एक लेख में मिली।

लेकिन वेबसाइट पर छपी पीएम मोदी की तस्वीर में देखा जा सकता है कि जो किताब उन्होंने अपने हाथ में पकड़ी हुई है उसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे शब्दों का कोई जिक्र नहीं है। साथ ही वेबसाइट पर भारत सरकार का एक ट्वीट भी मिला, जहां पीएम मोदी की उक्त तस्वीर देखी जा सकती है। यहाँ भी उनकी फाइल परजनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लिखा हुआ है।
तुलना

तस्वीर की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जहां हमें पीएम मोदी की वायरल तस्वीर उनके इंस्टग्राम हैंडल पर एक सप्ताह पहले अपलोड हुए एक पोस्ट में मिली।
यहाँ साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने जिस फाइल को अपने हाथ में पकड़ा है उस पर किसी भी कानून के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है।
Conclusion
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। अभी तक केंद्र सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कोई बिल पास नहीं किया गया है।
Result- Fabricated
Our Sources
https://www.instagram.com/p/CJRTl_3FrxE/