Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या पश्चिम बंगाल में बीजेपी का समर्थन करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की महिला के साथ बदसलूकी?

Written By Saurabh Pandey
Nov 20, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का समर्थन करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट तथा बदसलूकी की.

पश्चिम बंगाल की राजनीति में पिछले एक दशक से कांग्रेस तथा वाम दलों के प्रदर्शन में गिरावट आई है. लगातार तीन बार बहुमत हासिल कर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा ममता बनर्जी सूबे की कमान संभाल रही हैं तो वहीं 2014 तथा 2019 के लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली भाजपा का प्रभाव भी पश्चिम बंगाल में बढ़ा है. 2021 में हुए विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने का असफल प्रयास कर रही भाजपा 77 सीटें जीतकर विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में ममता सरकार को कड़ी चुनौती दे रही है.

सोशल मीडिया पर टीएमसी, कांग्रेस, वाम दलों और भाजपा की आपसी प्रतिद्वंदता को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट्स शेयर किए जाते हैं. इसी क्रम में कई यूजर्स दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का समर्थन करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट तथा बदसलूकी की.

https://twitter.com/Vikrantvats4/status/1594176309378551809
https://twitter.com/Anils_tweat/status/1594173587631415296

Fact Check/Verification

भाजपा का समर्थन करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महिला के साथ मारपीट तथा बदसलूकी के नाम पर शेयर की जा रही इन तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमने इनमें से एक को इमेज सर्च इंजन TinEye पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें raviwar.com नामक वेबसाइट पर 15 जुलाई 2012 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि तस्वीर में दिख रही युवती का नाम लक्ष्मी उरांव है जिनको 24 नवंबर 2007 को गुवाहाटी के बेलतला में अमानवीय रूप से प्रताड़ित किया गया था. लेख में लक्ष्मी के सामाजिक कार्य एवं उनके चुनाव लड़ने में आई अड़चनों का भी ज़िक्र किया गया है. इसके साथ ही हमें यह जानकारी भी मिली कि वायरल कोलाज पिछले कई सालों से अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा का समर्थन करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट तथा बदसलूकी की.
TinEye सर्च से प्राप्त परिणाम

‘lakshmi oraon guwahati 2007’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें साल 2008 से 2012 के बीच The Telegraph, BBC, DNA India, India Today, Hindustan Times समेत अन्य कई मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. इन रिपोर्ट्स के अनुसार 24 नवंबर 2007 को गुवाहाटी के बेलतला में विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने लक्ष्मी उरांव को निर्वस्त्र कर उनके साथ मारपीट की थी. गौरतलब है कि साल 2001 से 2016 के बीच असम में कांग्रेस के तरुण गोगोई की सरकार थी.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

kafila.online द्वारा 18 जनवरी 2013 को प्रकाशित लेख में घटना का वीडियो भी मौजूद है. वीडियो के विवरण के अनुसार गुवाहाटी में हिंसक भीड़ ने असम विधानसभा से महज 100 मीटर की दूरी पर प्रदर्शनरत लक्ष्मी उरांव को निर्वस्त्र कर उनके साथ दुर्व्यवहार तथा मारपीट की थी.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा का समर्थन करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महिला के साथ मारपीट तथा बदसलूकी के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर 24 नवंबर 2007 की है जब गुवाहाटी के बेलतला में आदिवासी अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही लक्ष्मी उरांव के साथ हिंसक भीड़ ने अमानवीय व्यवहार किया था.

Result: Partly False

Our Sources

Articles published by The Telegraph, BBC, DNA India, Hindustan Times, and India Today between 2008 and 2013
Articles published by raviwar.com and kafila.online between 2012 and 2013
YouTube video published by bonojit on 11 January, 2013


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,898

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।