सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि महिलाओं के लिए कांग्रेस लाएगी फ्री बस सेवा। वायरल फोटो में कुछ महिलाएं एक बस के पास सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रही हैं।
वहीं UP EAST YOUTH CONGRESS ने वायरल फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब महिलाओं को निःशुल्क बस सेवा । #Ayegi_Congress”
(उपरोक्त ट्वीट अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)
Bihar Congress ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा लाएंगे।
महिलाओं को मुफ्त, सुलभ और सुरक्षित बस सेवा मुहैया करवाएंगे। ये वादे नहीं प्रतिज्ञाएं हैं।
#111CongressDubara #Ayegi_Congress”
(उपरोक्त ट्वीट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, UNNAO CONGRESS SEVA DAL ने ट्विटर पर वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ अब महिलाएं नहीं होंगी छेड़खानी का शिकार क्योंकि महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा लाएगी कांग्रेस सरकार। #Ayegi_Congress”
(उपरोक्त ट्वीट अक्षरश: लिखा गया है।)
इसके अलावा फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने वायरल तस्वीर शेयर की हैै, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
महिलाओं के लिए कांग्रेस लाएगी फ्री बस सेवा दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर का सच जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स किया।
इस दौरान हमें India.com पर 10 जनवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें वायरल तस्वीर संलग्न है। रिपोर्ट के मुताबिक, असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल ने पिंक बस सर्विस लांच की जो महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क बस सेवाएं मुहैया कराएगी।
हमने Assam CM launches Free Bus Service कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें Eastern Mirror पर 10 जनवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वायरल फोटो संंलग्न है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘गुवाहाटी के खानापारा में शनिवार को भ्रमण सारथी योजना के तहत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पिंक सिटी बसों के शुभारंभ के दौरान सेल्फी लेते महिलाएं।’
Eastern Mirror ने अपनी इस रिपोर्ट में PTI की रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसलिए हमने ओरिजिनल तस्वीर की पड़ताल के लिए PTI की वेबसाइट के फोटो गैलरी सेक्शन में सर्च किया। PTI की फोटो गैलरी में हमें वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। बतौर PTI गैलरी सेक्शन, तस्वीर 9 जनवरी 2021 को असम में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क बस सेवाएं देने के उद्देश्य से शुरू की गई भ्रमण सारथी योजना के दौरान क्लिक की गई थी।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि महिलाओं के लिए कांग्रेस लाएगी फ्री बस सेवा दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर एक साल पुरानी है और असम बीजेपी सरकार के कार्यक्रम भ्रमण सारथी योजना के दौरान की है।
Result: Misplaced Context
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in