सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की ही। दावे के अनुसार, योगी ने कहा है कि अखिलेश यादव में बहुत खूबियां हैं और वह कुछ भी कर सकते हैं.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.


वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ “एबीपी न्यूज” के एक पत्रकार से बात करते हुए दिख रहे हैं. पत्रकार, योगी से सवाल पूछता है कि “अखिलेश यादव को कहां पाते हैं आप इस बार? क्योंकि उन्होंने आपको चुनौती तक दे दी जब आप विकास की बात करते हैं, कहते हैं बिजली नहीं आती है, तो उन्होंने (अखिलेश) ने कहा कि बाबा (योगी) बिजली के तार को छू कर देख लें.”
इस पर योगी जवाब देते हैं कि “यही तो उनकी एक खूबी है, अखिलेश यादव कुछ भी कर सकते हैं.”
उत्तर प्रदेश का चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है. आज यानी 14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण के लिए वोटिंग चल रही है. अन्य दलों के अलावा योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव इस चुनाव के दो प्रमुख चेहरे हैं. चुनाव में दोनों आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी समर्थक सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि अब तो योगी भी मान गए हैं कि अखिलेश यादव में दम है.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया. इसकी मदद से हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन “एबीपी न्यूज” द्वारा 3 मार्च 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में प्राप्त हुआ. लंबे वर्जन में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 3.03 मिनट के बाद देखा जा सकता है. यहां पत्रकार और योगी आदित्यनाथ के बीच हो रही बातचीत कुछ इस तरह से है.
पत्रकार- अखिलेश यादव को कहां पाते हैं आप इस बार? क्योंकि उन्होंने आपको चुनौती तक दे दी, जब आप विकास की बात करते हैं, कहते हैं बिजली नहीं आती है, तो उन्होंने कहा कि बाबा बिजली के तार को छू कर देख लें.
योगी- यही तो उनकी एक खूबी है, अखिलेश यादव कुछ भी कर सकते हैं. जो व्यक्ति अपने पिता को जबरन साइकिल से उतारकर फेंक सकता है, वो व्यक्ति हम लोगों के साथ भी कोई व्यवहार कर सकता है.
यहां पर बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ का अधूरा बयान दिखाया गया है. असलियत में वो अखिलेश की तारीफ नहीं बल्कि तंज करते हुए उनकी आलोचना कर रहे थे. यह वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव 2017 का है, जब योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री भी नहीं थे.
दरअसल, फरवरी 2017 में अखिलेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर तंज किया था. योगी ने गोरखपुर में बिजली की समस्या को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर अखिलेश ने कहा था कि अगर गोरखपुर में बिजली नहीं आती है तो योगी आदित्यनाथ वहां कोई बिजली का तार छूकर दिखा दे. अखिलेश यादव के इसी तंज पर योगी ने पलटवार किया था कि अखिलेश कुछ भी कर सकते हैं.
Conclusion
इस तरह यहां निष्कर्ष यह निकलता है कि योगी आदित्यनाथ के पांच साल पुराने बयान के साथ काट-छांट करके भ्रम फैलाया जा रहा है. यह बयान योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए दिया था, न कि तारीफ में.
Result: Misleading/Partly False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in