सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि यूपी की योगी सरकार द्वारा फ्री में मिलने वाले राशन को बंद करने का फैसला लिया गया है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणामों में बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ है. चुनावों के दौरान जमीनी हकीकत जानने पहुंचे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी समर्थक यूपी की योगी सरकार द्वारा किये गए अन्य कामों की चर्चा के बीच अक्सर ही फ्री राशन योजना का भी जिक्र करते थे. सूबे में पार्टी की जीत को लेकर कई विश्लेषकों का यह भी मानना है कि ग्रामीण इलाकों में फ्री राशन योजना (UP Free Ration Scheme) का भी बड़ा योगदान है.
चुनावों के पूर्व लागू हुई योजनाएं कई बार चुनाव जीतने या हारने के बाद बंद कर दी जाती हैं. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आज तक की एक ग्राफिक प्लेट शेयर कर यह दावा किया कि यूपी की योगी सरकार द्वारा फ्री में मिलने वाले राशन को बंद करने का फैसला लिया गया है.
Fact Check/Verification
यूपी की योगी सरकार द्वारा फ्री में मिलने वाले राशन को बंद करने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने इसे गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में हमें कुछ और दावों के अलावा कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.

इसके बाद वायरल ग्राफिक प्लेट को क्रॉप कर गूगल पर ढूंढने के दौरान हमें यह जानकारी मिली कि तस्वीर में इस्तेमाल की गई योगी आदित्यनाथ की तस्वीर, सातवें यानि अंतिम चरण के मतदान से पूर्व उनके द्वारा जारी किये गए एक वीडियो से ली गई है.
इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या कि आज तक द्वारा ऐसी कोई खबर चलाई गई है या नहीं. इस प्रक्रिया में हमें संस्थान द्वारा 17 मार्च, 2022 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई. उक्त रिपोर्ट में आज तक के पत्रकार कुमार अभिषेक को यह कहते सुना जा सकता है कि यूपी में फ्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ाई जा सकती है. बता दें कि पूरे वीडियो में कहीं भी वायरल ग्राफिक प्लेट या उससे संबंधित कोई अन्य जानकारी मौजूद नहीं है.
इसके अतिरिक्त हमें नवभारत टाइम्स, ABP News, आज तक, हिंदुस्तान तथा जागरण द्वारा प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए, जिनमें यूपी में फ्री राशन योजना के विस्तार की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि, पत्रिका द्वारा प्रकाशित एक लेख में फ्री राशन योजना के विस्तार संबंधित आदेश पारित ना होने की वजह से इसके बंद होने की संभावना व्यक्त की गई है. गौरतलब है कि हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फ्री राशन योजना को बंद करने का आदेश देने की बात कही गई हो.
वायरल ग्राफिक प्लेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार रहीस सिंह से भी संपर्क किया. रहीश सिंह ने Newschecker को बताया कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है. फ्री राशन योजना को लेकर सरकार की आगामी योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हमें बताया कि, “कल शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक के बाद ही इस मामले पर फैसला होगा. सरकार कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर विचार कर रही है. शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक में इन विषयों पर फैसला लिया जा सकता है.”
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यूपी की योगी सरकार द्वारा फ्री में मिलने वाले राशन को बंद करने के नाम पर शेयर की जा रही यह ग्राफिक प्लेट एडिटेड है. असल में योगी सरकार ने अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Newschecker’s telephonic conversation with Rahees Singh, Media Advisor, UP CM Yogi Adityanath
YouTube video published by Aaj Tak
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in