दिल्ली की बॉर्डर पर सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले किसानों को लगभग 1 साल होने वाला है। अपने आंदोलन को तेज़ करने के लिए कई बार भारत बंद कर चुके किसान लगातार देश के लोगों से साथ आने की अपील कर चुके हैं। किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा माने जाने वाले राकेश टिकैत 28 सितंबर 2021 को इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ पहुँचे थे, जहां उन्होंने एक बार फिर सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि किसान तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं ले लेती।
सोशल मीडिया पर इस बीच राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि राकेश टिकैत ने अब मीडिया को खुलेआम धमकी दी है। वीडियो के साथ लिखा जा रहा है कि राकेश टिकैत का अगला टार्गेट मीडिया हाउस हैं।
Zee News के संपादक सुधीर चौधरी ने टिकैत का वीडियो शेयर कर इसे उनके चैनल को दी गई धमकी बताया है।
यह दावा करने वालों में कई वैरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल और मीडिया आउटलेट शामिल हैं।
Fact Check/Verification
उधर BKU यानि भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि राकेश टिकैत के वीडियो को ग़लत संदर्भ देकर शेयर किया जा रहा है जिसके पीछे एक दल के IT Cell की साजिश है।
Newschecker को राकेश टिकैत द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिया गया यह पूरा बयान ANI के ट्विटर हैंडल पर मिला।
ANI द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में टिकैत 0:15s पर बोलते हैं, “मैन तो उसे दिल्ली वाले को देख लो..जिसनै कानून बनाकै आधा देश बेच दिया…उसमें भी ध्यान बना लो… मंडियां बेच दीं मध्य प्रदेश की 182 मंडियां बेचनी निकाल दीं…छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रेहणे का…अब तो ये है कि सब लोग साथ दो…अगला टार्गेट मीडिया हाउस है…आपको बचना है तो साथ दे दो नहीं तो आप भी गए…धन्यवाद जी।”
Conclusion
राकेश टिकैत का पूरा बयान सुनने के बाद साफ़ हो जाता है कि उनके संवाददाताओं को दिए गए बयान का अधूरा हिस्सा ग़लत संदर्भ के साथ Zee News के सुधीर चौधरी, सोशल मीडिया यूज़र्स और मीडिया आउटलेट्स द्वारा शेयर किया गया है।
Result: Misleading
Claim: मीडिया को राकेश टिकैत की धमकी Claimed By: Sudhir Chaudhary, Zee News, Social Media Users Fact Check: Misleading |
Our Sources
Full Video Of Rakesh Tikait’s Statement: https://twitter.com/ANI/status/1442767126264102914?s=20
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in