Claim-
ट्रंप के पूरे कार्यकाल में विदेश के सिर्फ 5 दौरे, हमारे शक्तिमान ने तो पृथ्वी के कई चक्कर लगा लिए फिर भी अंधेरा कायम है।
ट्रंप के पूरे कार्यकाल में विदेश के सिर्फ 5 दौरे
हमारे शक्तिमान ने तो पृथ्वी के कई चक्कर लगा लिए फिर भी अंधेरा कायम है
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) March 1, 2020
Verification-
ट्विटर पर पत्रकार गुरप्रीत गर्री वालिया ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में दावा है कि ट्रंप ने अपने पूरे कार्यकाल में कुल पांच विदेशी दौरे किये हैं। पोस्ट को अब तक हज़ारों लोगों द्वारा लाइक तथा रीट्वीट किया जा चुका है। पोस्ट में डोनाल्ड ट्रम्प के विदेशी दौरे को लेकर किये जा रहे दावे पर हमें कुछ गलत होने की आशंका हुई जिसके बाद हमने पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान गूगल पर हमने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी दौरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजा। जहां सबसे पहले हमें WashingtonPost नामक वेबसाइट पर साल 2018 में प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ।
लेख के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले 17 महीनों में ही 21 देशों का विदेशी दौरा पूरा कर लिया था। उन्होंने सबसे पहले 20 मई 2017 को saudi arabia का दौरा कर वहां के राजा ‘सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद’ से मुलाक़ात की थी। लेख में आगे उस दौरान उनके द्वारा किये गए सभी विदेश दौरों का जिक्र किया गया है। इसके साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किये गए अब-तक सभी विदेशी दौरों की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। खोज में हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख प्राप्त हुआ।
लेख में जानकारी दी गयी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2017 से फरवरी 2020 तक कुल 24 देश के दौरे किये है। इसके साथ ही अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के 1129 दिन बाद ट्रंप भारत आए थे। शपथ लेने के बाद यह उनकी 24 वीं विदेश यात्रा थी। लेख में आगे उनके द्वारा किये गए 24 देशों के दौरे के दौरान 5 सबसे प्रसिद्ध हुए दौरों की भी जानकारी दी गयी है। जिसमें सबसे ताजा दौरा भारत का था।
ट्रम्प के 5 सबसे चर्चित विदेशी दौरे
- 24 फरवरी 2020: साबरमती जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति
- 30 जून 2019: नॉर्थ कोरिया की जमीन पर कदम रखा
- 28 मई 2019: जापान में नए राजा ने ट्रम्प का वेलकम किया
- 13 जुलाई 2018: यूके में बकिंघम पैलेस में स्टेट डिनर किया
- 12 फरवरी 2018: फ्रांस में आजादी के जश्न में शामिल हुए
उपरोक्त सभी लेखों को पढ़ने पर यह पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक कुल 18 विदेशी दौरे किये जहां उन्होंने 24 देशों का भ्रमण किया। लेकिन इनमें से सिर्फ 5 दौरों की खूब चर्चा हुई।
Tools used
Google Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in