Claim- Pakistani flags … in Jalandhar Punjab , this area Vijay Colony is infested with Christian Missionaries
हिंदी अनुवाद –
पंजाब के जालंधर में पाकिस्तानी झंडा…… उक्त क्षेत्र विजय कॉलोनी है जो ईसाई मिशनरियों से प्रभावित है।
Verification-
सोशल मीडिया में पंजाब से संबंधित एक वीडियो संदेश वायरल हो रहा है। वीडियो में एक घर की छत पर कुछ झंडे लहराते नजर आ रहे हैं। संदेश शेयर करने वाले यूज़र का दावा कि पंजाब के जालंधर जिले की विजय कॉलोनी में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है।
वायरल दावे को ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया
हमने वीडियो का सच जानने के लिए कुछ स्क्रीनशॉट्स की सहायता से वीडियो को गूगल पर खोजा।
इस दौरान सबसे पहले हमें पंजाब लाइव नामक समाचार एजेंसी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक जालंधर की विजय कॉलोनी के घर में पाकिस्तानी झंडा फहराए गए थे।
जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे उतरवा दिए, लेकिन बाद में पुलिस की पूछताछ में पता चला कि झंडे मुस्लिम धर्म के थे और उनका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है।
मामले को बारीकी से खोजने पर punjab kesari पर मामले से संबंधित एक लेख प्राप्त हुआ। जहां झंडे के पाकिस्तान का होने वाली बात को ख़ारिज किया गया है साथ ही झंडे को मुस्लिम धर्म का बताया गया है।
इसके उपरान्त हमने विजय कॉलोनी में लहराते हुए झंडे और पाकिस्तान के झंडे की तुलना की।
दोनों झंडों की तुलना करने पर हमें पता चला कि:-
1 – पाकिस्तान के झंडे में एक सफ़ेद रंग की पट्टी होती है,वहीं मुस्लिम धर्म के उस झंडे में कोई सफ़ेद रंग की पट्टी नहीं है।
2 – पाकिस्तान के झंडे में नजर आ रहे चाँद-सितारे का आकर मुस्लिम धर्म के झंडे में नजर आ रहे चाँद-सितारे से छोटा है।
Newsckeckerin टीम की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वीडियो में दिख रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म से हैं।
Tools used
Result-False