Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim-
पुणे के पवना बांध में पानी के विकराल बहाव का विडियो। पुणे के कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इस दावे के साथ बांध से पानी छोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
Verification-
पुणे जिले के पवना बांध में पानी के विकराल बहाव का विडियो। पुणे के कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इस दावे के साथ बांध से पानी छोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो की पड़ताल शुरू की तो हमें ट्विटर पर नवभारत टाइम्स नामक हैंडल से यही दावा करने वाला ट्वीट मिला।
महाराष्ट्र के पुणे जिले में पवना बांध में पानी के विकराल बहाव का विडियो। पुणे के कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के निदेश जारी किए हैं। pic.twitter.com/h1lKYf8ViG
— NBT Mumbai (@NBTMumbai) August 6, 2019
अपनी पड़ताल जारी रखी तो यही दावा करने वाले कई ट्वीट्स मिले।
Pawana dam in Pune pic.twitter.com/0OQugM8Hbs
— Murli’s Options Trading Academy (@murliota) August 5, 2019
#Pawana Dam from #Pune#PuneriThing beauty of Pune
❤️ ❤️ ❤️ ❤️ pic.twitter.com/MSrtvGLTiV— (@ibeing_MD) August 5, 2019
हमनें वायरल हो रहे वीडियो में से कुछ स्क्रिन शाॅट्स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोज शुरू की तो कुछ रिजल्ट्स सामने आए
पोस्ट से पता चला कि यह वीडियो दो महीने पहले की है और चीन की है। लेकिन यह सभी पोस्ट एक ही दिन 5 मई 2019 को की गई थी। इसलिए थोड़ा शक हुआ। गूगल में China’s Yellow River at Xiaolangdi Dam कीवर्ड्स की मदद से खोज करने पर इससे संबंधित कुछ रिजल्टस मिले।
खोज के दौरान हमें hitfull.com नामक वेबसाइट की खबर में वही तस्वीर मिली जो वायरल वीडियो जैसी थी। खबर में सीओलैंगडी बांध में होने वाली सालाना रेत सफाई कार्यक्रम के बारे में बताया गया है और इस बाँध की कई तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं।
वहीं हमें चीन की सरकारी अधिकृत वेबसाइट china.org.cn पर वायरल हो रहे फोटो से मिलती जुलती फोटो देखने को मिली जिसे Xiaolangdi Dam का बताया है।
इससे साफ होता है कि यह फोटो पुणे के पवना डैम की नहीं बल्कि चीन में बने बांध की है। पवना डैम की फोटो नीचे देखी जा सकती है।
वहीं पुणे की मावल लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीरंग बारणे ने भी चार दिन पहले पवना डैम में 100 प्रतिशत पानी जमा होने पर बांध से पानी छोड़े जाने की जानकारी ट्वीटर पर दी थी। उसका एक वीडियो भी शेयर किया था उस वक्त सांसद वहीं पर मौजूद थे।
मावळ तालुक्यांतील पवना धरण १००%भरल्याने धरणातून पाणी सोडण्यात आले. @ShivSena @PimpriChinchwad @mataonline @SakalMediaNews @MiLOKMAT @LoksattaLive @Saamanaonline @abpmajhatv @TV9Marathi @zee24taasnews @MySarkarnama pic.twitter.com/nyNrs0pB2Z
— Shrirang Appa Barne (@MPShrirangBarne) August 3, 2019
पुणे की डिप्टी कलेक्टर जयश्री कठारे ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वायरल वीडियो पुणे के पवना डैम का नहीं है। इस डैम से इतनी मात्रा में कभी भी पानी छोड़ा नहीं गया। पुणे जिलाधिकारी नवलकशोर राम के आदेशानुसार पिछले दो दिनों से जिले के सभी सरकारी स्कूल बंद रहे लेकिन आज सिर्फ तीन तहसील मावल, मुलसी और वेल्हा के स्कूल बंद रहेंगे, शहर में कोई स्कूल बंद नही है।
Tools Used
Result
False
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022