Claim
ऐसा क्यों हो रहा है भाई??? क्योंकि sc. st.obc ने जीवनभर ब्राह्मण की गुलामी स्वीकार की है! कैसे??? बच्चे के जन्म से लेकर और इंसान की मृत्यु तक यह गवार लोग ब्राह्मण का ही सहारा लेते हैं! तो हाल तो यही होना ही है. मित्र सुंग= राम ढपोर संग
ऐसा क्यों हो रहा है भाई???
क्योंकि sc. st.obc ने जीवनभर ब्राह्मण की गुलामी स्वीकार की है!
कैसे???
बच्चे के जन्म से लेकर और इंसान की मृत्यु तक यह गवार लोग ब्राह्मण का ही सहारा लेते हैं!
तो हाल तो यही होना ही है
मित्र सुंग= राम ढपोर संग pic.twitter.com/Qf71IqE2ie— संविधान बचाना हैM.S follow @ptanhiji6 (@ptanhiji6) November 3, 2019
Verification
सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है जिसमे कुछ जातिगत टिप्पणी के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि वंचित वर्ग अगड़ी जातियों की बात मानते आ रहें हैं इसलिए लिंचिंग जैसी घटनाएँ काफी स्वाभाविक है. सोशल मीडिया पर दोनों तरफ से इस तरह के दावे आजकल बहुतायत देखें जा सकते हैं. वीडियो के सही आशय की जानकारी के लिए हमने इसकी पड़ताल शुरू की. पड़ताल शुरू करते ही हमें पता चला कि यह वीडियो एक और यूजर के द्वारा भी ट्वीट किया गया है.
राम राज्य क्या ऐसा होगा ?????? #मोदी_ले_डूबा pic.twitter.com/xcfyotajp3
— Adaa Arora मोदी ठग औफ हिन्दुस्तान (@AdaaArora11) November 4, 2019
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
आपको बता दें कि यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. अपनी पड़ताल के प्रथम चरण में हमने वीडियो के की फ्रेम्स निकालकर गूगल सर्च किया. गूगल सर्च में डिफ़ॉल्ट कीवर्ड की सहायता से कोई उपयोगी परिणाम ना मिलता देख हमने “youth beaten for allegedly carrying beef in madhya pradesh” कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया.
मध्य प्रदेश के सिवनी में मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला
सर्च परिणामों में मौजूद जानकारियों में से हमें NDTV का एक लेख तथा यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसमे यह बताया गया है कि यह घटना मध्य प्रदेश के सिवनी गांव की है जहां गोमांस के शक में मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई की गई.
NDTV के इस लेख में छपे स्थानीय पुलिस अधिकारी ललित शाक्यवार के अनुसार, “The video is four days old and four people have been arrested. They have been sent to jail by a local court. One more accused has been arrested. He will appear in court today.”
हिंदी अनुवाद: “यह वीडियो चार दिन पुराना है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को स्थानीय कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया है. एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की आज कोर्ट में पेशी होगी.”
On Video, Woman Among 3 Thrashed Over Beef Rumour In Madhya Pradesh
Two men were tied to a tree one by one and thrashed by a group for allegedly carrying beef in an autorickshaw at a village in Madhya Pradesh.
NDTV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो में वायरल पोस्ट में मौजूद वीडियो हूबहू देखा जा सकता है.
घटना में नहीं है कोई जातिगत समीकरण
अपनी पड़ताल के अगले चरण में हमें नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे यह साफ़ साफ़ बताया गया है कि घटना में कोई जातीय समीकरण नहीं था बल्कि साम्प्रदयिक कारणों से मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. नवभारत टाइम्स के इस लेख में बताया गया है कि सिर्फ युवक ही नहीं युवक के साथ महिला के साथ भी बुरी तरह बदसलूकी की गई. इस लेख के अनुसार आरोपी श्रीराम सेना के अध्यक्ष है तथा उसका नाम शुभम बघेल है.
beef muslims beaten: गोमांस के शक में मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा, ओवैसी और उमर ने पीएम मोदी पर बोला हमला – madhya pradesh leader of sri ram sena in the wake of beef beaten muslims video viral | Navbharat Times
मध्य प्रदेश न्यूज़: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गोमांस के शक में श्रीराम सेना के सदस्यों ने मुस्लिम युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
जातीय समीकरण के नाम पर पोस्ट किया गया यह दावा है भ्रामक
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो में बेरहमी से प्रताड़ित युवक की प्रताड़ना का कारण किसी भी तरह का जातिगत वैमनस्य या भेदभाव नहीं बल्कि सांप्रदायिक नफरत है अतः यह दावा भ्रामक है.
Tools Used
- InVid
- Reverse Image Search
- Google Search
Result: Misplaced Context
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)