Claim- यह सदैव मेरी याद में रहेगा नरेंद्र मोदी ने क्या कर दिया है मेरे देश को।
जानिये क्या है वायरल दावा।
CAA और NRC के चलते दिल्ली में हुई हिंसा की ख़बरें इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। इसी बीच ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हुई है जहां कुछ डरे हुए बच्चों को उनकी माँ के आंचल में छिपते हुए देखा जा सकता। सोशल मीडिया में लोग इसका जिम्मेदार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानते हैं।
Verification-
बीते कई दिनों से दिल्ली में चल रहे CAA और NRC के विरोध के चलते दिल्ली के एक हिस्से में दो समुदायों के बीच दंगे भड़क उठे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में दो सरकारी अफसरों के साथ कुल 40 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 200 लोगो घायल हो चुके हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है। लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास निरंतर जारी है।
इस बीच ट्विटर पर एक महिला और उसके डरे हुए बच्चों की तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। दिल्ली हिंसा के बाद यह पोस्ट शेयर करने वाले यूज़र ने दावा किया है कि इन निर्दोष लोगों की यह
मुझे बचाना उन इंसानों को बचाना है ,
जिनकी हड्डियां तलाब में बिखरी पङी हैं।
मुझको बचाना अपने पुरखों को बचाना है,
मुझको बचाना अपने बच्चों को बचाना है,
तुम मुझे बचाओ !
मैं तुम्हारा कवि हूं ।
-विद्रोही pic.twitter.com/nIBoeYFQdt— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) March 1, 2020
स्थिति करने वाले नरेंद्र मोदी को वह कभी माफ़ नहीं करेंगी। वायरल तस्वीर को संसद के एक पूर्व सदस्य ‘डॉ उदित राज’ ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है।
ट्विटर पर वायरल हुई तस्वीर के पुरानी होने की आशंका होने पर हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान सबसे पहले हमें tgte-us नामक वेबसाइट पर साल 2016 में प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जहां वायरल तस्वीर को सीरिया की जंग के दौरान हुई बर्बरता का बताया गया है।
खोज के दौरान उक्त तस्वीर की बारीकी से जाँच करने पर हमें cbs news नामक वेबसाइट पर वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। जहां तस्वीर को सीरिया के शहर अलेप्पो का बताया गया। वेबसाइट के मुताबिक तस्वीर में दिख रही महिला सीरिया शहर के ‘अलेप्पो’ की रहने वाली है जो अपने बच्चों को 14 मई 2014 को उसके घर पर हुए आत्मघाती हमले से बचा रही है।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए तथ्यों का बारीकी से अध्ययन किया। इस दौरान पता चला कि वायरल तस्वीर सीरिया से है, जिसे भारत के संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
Tools used
Google Search
Reverse Image Search
Result- False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)