Saturday, March 15, 2025
हिन्दी

हिंदी

यूपी के बिजनौर स्थित एक मदरसे में पुलिस द्वारा छापामारी की तस्वीरों को कोलकाता का बताकर किया गया शेयर

Written By Neha Verma
Feb 18, 2020
image

Claim:

पुलिस ने कोलकाता के राजा बाजार में 63 मदरसे के बच्चों को गिरफ्तार किया है। बच्चों का कहना है कि मदरसे में आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। 

Verification:

फेसबुक और ट्विटर पर कुछ तस्वीरें हो रही हैं। एक तस्वीर में पुलिस और कुछ आरोपी नज़र आ रहे हैं और वहीं दूसरी तस्वीर में हथियार रखे हुए नज़र आ रहे हैं। वायरल तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने कोलकाता के राजा बाजार स्थित एक मदरसे से 63 बच्चों को गिरफ्तार किया है। बच्चों का कहना है कि मदरसे में आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। कहा जा रहा  है कि जब यह खबर मीडिया में गई तो उन्होंने कहा कि हम इस खबर को नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि हमारे पास मुख्यमंत्री का आदेश नहीं है। यहां पर पढ़ाई के नाम पर देश को बांटने का काम किया जाता है। 

देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीरों को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहे दावे को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें पत्रिका का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि बिजनौर पुलिस ने मदरसे में पुलिस ने अवैध तस्करी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 4 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने मदरसे के निदेशक एमडी साजिद, फहीद अहमद, अजीजुरमाहमा, जफर इस्लाम, शिकंदर अली और सबीर को गिरफ्तार किया था।

नीचे दिए गए ट्वीट में आप देख सकते हैं कि बिजनौर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल ने इस बात की पुष्टि की थी। 

नीचे एक तस्वीर को देखा जा सकता है जिसको बिजनौर घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है। जबकि हमारी पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को Tumblr पर पाया जिसे 3 मार्च, 2019 मे अपलोड किया गया था। 

my first love was a gun

If it reminds you of the Streetsweeper shotgun that’s because it was made by the same company. Shortly after the Streetsweeper was reclassified as a Destructive Device, Cobray used some of the remaining parts in their inventory to create a new firearm. The Ladies Home Companion (LHC) uses a rotary 12 round drum magazine.

YouTube खंगालने पर हमें वायरल तस्वीरों से सम्बंधित AAJ TAK का एक वीडियो मिला। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं जिसमें अलग-अलग लोगों की बाइट को सुना जा सकता है। 

हमारी पड़ताल में हमने फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही तस्वीरों को बिजनौर का पाया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए बिजनौर की तस्वीरों को कोलकाता का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Tools Used:

Twitter Search 

Reverse Image Search 

Google Keywords Search 

Result: Misleading

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।