Claim
ईद के मौके पर बही खून की नदी
Verification
Pushpendra Kulshrestha नाम के एक ट्विटर यूज़र ने एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि 3 Cr जानवर कटे, 7 Cr लीटर खून बहा, 50 Cr लीटर पानी बहा, 60 हजार करोड़ रुपये स्वाहा…लेकिन,,, पर्यावरण प्रदूषण का ज्ञान होली और दीवाली पर ही मिलेगा
3 Cr
जानवर कटे, 7 Cr लीटर खून बहा,
50 Cr लीटर पानी बहा, 60 हजार करोड़ रुपये स्वाहा…
लेकिन,,, पर्यावरण प्रदूषण का ज्ञान होली और दीवाली पर ही मिलेगा pic.twitter.com/F5mFMNZRED
— Pushpendra Kulshrestha (@Nationalist_Om) August 13, 2019
उनके इस ट्वीट को लगभग 8000 लोगों ने लाइक किया है जबकि 4000 से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया गया है।
जिस तस्वीर को शेयर किया गया है उसे गूगल रिवर्स सर्च करने पर 2016 की कुछ खबरें सामने आईं। जिनमें बांग्लादेश में ईद-अल-अधा के जश्न के बाद कैसे वहां की सड़कों पर भरा पानी लाल दिखा इसका जिक्र है।
14 सितंबर 2016 को Buzzfeed पर छपे लेख के मुताबिक ईद के मौके पर जानवरों की बलि और भारी बारिश के चलते ढाका की सड़कें खूनी नदी में बदल गईं। इस खबर को दुनियाभर के मीडिया संस्थानों ने दिखाया था।
The clogged rainwater combined with the blood of sacrificial animals. This is #21stcentury #Dhaka #Bangladesh pic.twitter.com/XtV8Dy1F6T
— Ali Shahbaz (@AliShahbazPK) September 14, 2016
Tools Used
- Google Reverse Image Search
- Twitter Advanced Search
Result: Misleading