Claim- लो भैया अयोध्या फैजाबाद के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह का विकास देख लो, पी ले बब्बा कोई ना देख रहा तेरी मैया को मारू सब बीजेपी मे बलात्कारी है।
Verification-
देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नेताओं को लेकर कई सन्देश वायरल हो रहे हैं।। ऐसा ही एक संदेश
newschecker.in को एक ट्विटर पोस्ट में दिखाई दिया। वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने गूगल पर खोजा। खोज के दौरान तस्वीर से सम्बंधित कोई खबर प्राप्त नहीं हुई।
तस्वीर की प्रमाणिकता साबित न होने पर हमने एक बार फैज़ाबाद से सम्बंधित हाल की सभी ख़बरों को खंगाला लेकिन गूगल पर तस्वीर के संबंध में कोई खबर प्राप्त नहीं हुई।
पड़ताल में हमने फैज़ाबाद के सांसद लल्लू सिंह के
ट्विटर हैंडल को खंगाला। लेकिन यहाँ भी वायरल तस्वीर प्राप्त न हुई। अब तस्वीर की पुष्टि के लिए हमने फोन पर सीधा सांसद लल्लू सिंह से संपर्क साधा। जहां उन्होंने बताया कि, “एक सभा के दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता के परिवार ने उनके साथ फोटो खिचवाने की उत्सुकता जताई जहां उन्होंने परिवार के प्रति अपनत्व दिखाते हुए अपनी बेटी समान युवती के गले में हाँथ रख लिया था। जिसे कुछ विरोधी लोगों ने सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल कर दिया।”
Tools Used
- Google Search
- Phone Call Verification
Result- Misleading