Claim- बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।

बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच एक दावा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा। समाचार एजेंसी ANI ने एक ट्वीट के माध्यम से सूबे में आगामी 16 अगस्त तक लॉक डाउन बढाए जाने दावा किया। इसी ट्वीट के माध्यम से कई समाचार माध्यमों ने सूबे में लॉक डाउन लगाए जाने की खबर प्रकाशित और प्रसारित कर दी। हालाँकि अब एजेंसी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। प्रकाशित हुई खबरों को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

एबीपी, आजतक और ज़ी मीडिया सहित देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया है।
सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई दावे तेजी से वायरल होते देखे गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे ही कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।
Fact Check/ Verification
देश की मेन स्ट्रीम मीडिया में बिहार को लेकर एक खबर प्रसारित/प्रकाशित हुई। खबर कोरोना और लॉक डाउन को लेकर थी लिहाजा तेजी से सोशल मीडिया पर भी शेयर की जाने लगी। असल में एक पत्र के हवाले से कहा जाने लगा कि बिहार में आगामी 17 अगस्त तक लॉक डाउन लगाया गया है। ANI ने एक ट्वीट किया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। न्यूज़ 18 सहित कई संस्थानों ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था।

ABP न्यूज़ ने अपने प्रकाशित लेख को बाद में अपडेट किया है।

दैनिक हिंदुस्तान लाइव ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

बिहार के सूचना और जनसम्पर्क विभाग ने बताया नहीं बढ़ाया गया लॉकडाउन
खबर के सार्वजनिक होने के बाद बिहार के सूचना और जनसम्पर्क विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस पूरे प्रकरण पर एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट के माध्यम से कहा गया है कि “सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया में लॉक डाउन के संबंध में एक भ्रामक पत्र वायरल हो रहा है जिसके संबंध में गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये पूरी तरह फ़ेक एवं भ्रामक है।”
हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि बिहार में सूबे की सरकार ने फिलहाल लॉक डाउन बढाए जाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है। मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक ने बिना पड़ताल किये ही फेक खबर फैला दी।
Result- Fake
Sources
IPRD Bihar Government- https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1288418490425020418
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in