Claim
सोशल मीडिया में एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। एक अबोध बालक को जंजीरों से जकड़ा हुआ दिखाकर बताया गया है कि यह पाकिस्तान के पेशावर का गुलाम है जिसे कर्ज ना चुका पाने की सजा मिल रही है।
पेशावर: फोटो में जो लड़का रोते हुए काम कर रहा है वो गुलाम है उसके पैरों को जंजीर से बांध कर रखा गया है जिससे ये भाग ना सके.
ग़रीबी कर्ज ना चुका पाने पर लोग अपने बच्चों को बेच देते हैं या वो गुलाम बना लिए जाते हैं
लेकिन पाकिस्तान को इससे भी ज्यादा कश्मीर की चिंता है?#Pakistan pic.twitter.com/V1m7JIyyvi— VSK ASSAM (@VSKASSAM) August 8, 2019
Verifiction
सोशल मीडिया पर जंजीर में बंधे हुए एक बच्चे की तस्वीर को करीब 100 बार से भी ज्यादा रीट्वीट और करीब 200 बार लाइक किया है। तस्वीर के साथ दावा है कि बच्चा गरीब है जिसे पकिस्तान के पेशावर की एक चाय की दुकान में मज़दूरी कराने के लिए जंजीर से बांध कर गुलाम बना कर रखा गया है।
दावे का सच जानने के लिए खबर को गूगल पर कीवर्ड्स के सहारे खोजा। इस दौरान हमें BaagiTv नामक वेबसाइट का एक लेखा प्राप्त हुआ। यहाँ वायरल हो रही तस्वीर पर एक खबर प्रकाशित हुई है। अंग्रेजी भाषा में लिखे लेख के मुताबिक पाकिस्तान के पेशावर की गलियों में एक चाय लगाने वाले युवक ‘सरदार खान’ ने अपने नाबालिग बेटे को जजीर से बांध कर रखा हुआ था। सरदार खान ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह अपने बेटे कि गलत हरकतों से थक गया था, क्योंकि पड़ोसी हमेशा शिकायत करते रहते थे। उसने बताया कि अपने बेटे को उसने 12 दिन पहले से जंजीर से बांधना शुरू किया था।
इसी खबर पर हमें खलीज टाइम्स अख़बार का एक लेख प्राप्त हुआ।जहां BaagiTv के प्रकाशित लेख की पुष्टि हुई है।
पड़ताल में यह साफ हो गया कि वायरल चित्र भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया में शेयर किया गया है।
Tools Used
- Google Reverse search
- Google Image search
Result
False