Authors
Claim
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से हाथ नहीं मिलाया.
Fact
वायरल दावा गलत है, मंच पर पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हाथ मिलाया.
सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से हाथ नहीं मिलाया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. आधे-अधूरे वीडियो के साथ यह दावा किया गया है. मंच पर पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हाथ मिलाया. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के साथ खड़े डीके शिवकुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे से हाथ मिलाया.
वायरल वीडियो 24 सेकेंड का है और इसमें समाचार एजेंसी एएनआई का लोगो भी मौजूद है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल मंच पर मौजूद डीके शिवकुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच में खड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हाथ नहीं मिलाते हैं. अरविंद केजरीवाल के पीछे खड़े आप सांसद राघव चड्ढा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राहुल गांधी से जरूर हाथ मिलाते हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “केजरीवाल जी ने राहुल गांधी से हाथ नही मिलाया, मतलब साफ दिल्ली चुनाव मे कांग्रेस को भाव देने के मूड मे नही AAP”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई के X अकाउंट पर खंगाला. इस दौरान हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ, जिसे एजेंसी के अकाउंट से 28 नवंबर 2024 को ट्वीट किया गया था. वीडियो में इसे झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण का बताया गया था.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का लंबा वीडियो खंगालने पर हमें हेमंत सोरेन के X अकाउंट से 28 नवंबर को लाइव किया गया वीडियो मिला.
करीब 1 घंटे 23 मिनट लंबे इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि करीब 1 घंटे 1 मिनट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने सभी लोगों का स्वागत किया.
इसके बाद केजरीवाल सहित सभी लोग करीब 1 घंटे 5 मिनट पर मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सांसद पप्पू यादव सहित अन्य नेताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद वे राहुल गांधी की तरफ बढ़े. पहले उन्होंने राहुल गांधी से हाथ मिलाया. फिर उन्होंने राहुल गांधी के दाईं तरफ खड़े कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से हाथ मिलाया. इसके बाद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बाएं बैठे मल्लिकार्जुन खड़गे से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान केजरीवाल के पीछे मौजूद रहे राघव चड्ढा और भगवंत मान ने भी राहुल गांधी से हाथ मिलाया.
खोजने पर हमें ईटीवी बिहार झारखंड के फेसबुक अकाउंट से भी अलग एंगल से लाइव किया गया वीडियो मिला. करीब 17 मिनट के इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल मंच पर आने के बाद राहुल गांधी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं और फिर उनसे हाथ भी मिलाते हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल द्वारा राहुल गांधी से हाथ नहीं मिलाए जाने का वायरल दावा गलत है.
Result: Missing Context
Our Sources
Video Streamed by Hemant Soren X account
Video Shared by ETV Bihar Jharkhand Fb account
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z