Viral News: चुनाव सम्बन्धी पोस्ट, तस्वीरें या बैनर्स सोशल मीडिया पर डालने पर निर्वाचन आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।
Investigation: व्हाट्सएप, शेयरचैट इत्यादि माध्यमों पर ये दावा किया जा रहा है कि क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया नामक एक NGO ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर 2019 लोकसभा चुनाव संबंधी पोस्ट्स, तस्वीरें या बैनर्स इत्यादि डालने पर NGO की अपराध शाखा आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।
नोटिस में कहा गया है कि, “कोई भी व्यक्ति जो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है, उसे 2019 लोकसभा चुनाव से सम्बंधित कोई भी पोस्ट, तस्वीरें या बैनर्स नहीं भेजना चाहिए। लोकसभा चुनावों की अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर विभिन्न समूहों के संचालकों को अपने समूह के सदस्यों को इस संबंध में सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।” इसमें यह भी कहा गया है की नोटिस में उल्लिखित बातों का पालन ना करने निर्वाचन आयोग की जनपद स्तरीय ‘सुपर सर्विलांस टीम’ के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
उक्त नोटिस NGO के जिला स्तरीय पदाधिकारी एन. चंद्रवंशी के द्वारा जारी किया गया है। क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के संचालक एस. के. पाण्डेय ने आधिकारिक रूप से इस नोटिस को भ्रामक एवं बिना किसी सलाह या अनुमति के प्रकाशित बताया है। उन्होंने कहा है कि, “नोटिस उनके NGO के लेटरहेड पर जारी किया गया है। किन्तु अधिकारी के द्वारा व्हाट्सएप पर प्रेषित इस नोटिस में उल्लिखित चीजें संस्था के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।” उन्होंने ये भी जानकारी दी कि उक्त अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि इस तरह के नोटिस सर्वोच्च अथॉरिटी भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा ही जारी किए जा सकते हैं।
Result: Fake