Claim
एक होटल में अपने से 16 साल छोटी लड़की के साथ पकड़े गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Verification
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखे जाने का एक सन्देश सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है। एक ट्वीटर यूजर ने टीवी पत्रकार रवीश कुमार और केजरीवाल के बीच हुई वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर पूछे गए कुछ सवालों की बात भी की है। ट्वीट में दैनिक भारत वेबसाइट द्वारा छापी गई एक खबर की भी चर्चा की गई है। खबर के मुताबिक केरल के एक गेस्ट हॉउस में केजरीवाल अपने से 16 साल छोटी बालिका के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए थे।
जब बागो में बाहरवाले धुरंधर खोजी पत्रकार @Ravishndtv ने सड़जी का नाम #MeToo कैंपेन में कोची गेस्ट हाऊस सेक्स कांड के बारे में पूछातो, सड़जी ने कहा –
देखो रब्बिश #MeToo फिल्मी और पत्रकारों की दुनिया में होता होगा, हम आपियेे तो सीधा पेल के #राशनकार्ड बनाते है – @ArvindKejriwal pic.twitter.com/RXGnw8Omra— Jay® (@SaffronJay) October 14, 2018
सबसे पहले इस बात की तस्दीक जरुरी थी कि केजरीवाल का नाम इस तरह के किसी प्रकरण में आया है या नहीं। ट्वीट में वेबसाइट की खबर को क्रॉप कर खोजने के बाद आये प्रारम्भिक नतीजे आप नीचे देख सकते हैं

पड़ताल के दौरान हमारी नजर एक वेबसाइट के लेख पर पड़ी। instantfbnews ने कपिल बजाज नाम के एक व्यक्ति के हवाले से केजरीवाल को एक्सपोज करने की बात कही है। लेख में बताया गया है कि कपिल बजाज जो अरविन्द केजरीवाल के साथ रहा करते थे उन्होंने एक टूर के दौरान होटल में उनसे 16 साल छोटी लड़की को नग्नावस्था में देखा था। कपिल के दावे के मुताबिक़ मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल ने उस लड़की को दिल्ली सरकार के एक विभाग का अध्यक्ष बना दिया।
हालांकि हमें इस खबर पर भरोसा नहीं हुआ। खोज के दौरान दैनिक भारत नामक वेबसाइट के बारे में खंगालना शुरू किया। वायरल समाचार में दी गई वेबसाइट DBN.NEWS को खोजने के बाद कुछ भी हासिल नहीं हुआ। दैनिक भारत वेबसाइट की खोज शुरू की। इस नाम की वेबसाइट कब और कहाँ बनी थी इसकी पड़ताल के दौरान कई तथ्य सामने आने शुरू हुए। इस वेबसाइट के निर्माण की बात करें तो यह साल 2016 में बनाई गई थी। इसमें वेबसाइट के संचालक का नाम और नंबर सहित मेल आईडी का भी उल्लेख किया गया है।

केजरीवाल कभी इस तरह की आपत्तिजनक अवस्था में पकडे गए थे इस बात को किसी भी बड़े मीडिया संस्थान ने कवर नहीं किया है। खोज के दौरान दैनिक भारत सर्च करने पर वेबसाइट का लिंक गूगल पर दिखता है लेकिन क्लिक करने पर इस वेबसाइट का लिंक खुलकर सामने आ जाता है। ज्यादा जानकारी नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

यह तो पुष्टि हो चुकी थी कि वायरल खबर में दिखाई जा रही वेबसाइट फिलहाल गूगल पर मौजूद नहीं है। रवीश कुमार द्वारा केजरीवाल से मीटू कैंपेन पर पूछे गए सवाल को खोजना आरम्भ किया। इस दौरान हमें केजरीवाल का साल 2015 का वह वीडियो हासिल हो गया जिसमें रवीश, केजरीवाल से साक्षात्कार करने गाज़ियाबाद स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। वीडियो में रवीश कुमार ने उनसे पार्टी में जमा हो रहे फंड पर सवाल किये थे। वीडियो को देखने के बाद यह साफ हो गया कि वायरल हो रहा सन्देश पूरी तरह से गलत है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Twitter Advanced Search
- Who Is Who
- Archive.today
- Youtube
Result- False