Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Viral News
(जनेऊधारी राउल विंसी की मुश्किलें बढ़ी, राहुल के नामांकन पर चुनाव अधिकारी ने आपत्ति जताई। राहुल गाँधी या राउल विंसी पर उठाया सवाल, राहुल गाँधी के नाम पर कोई ईडी सर्टिफिकेट जमा नहीं।)
Investigation
जब से सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गाँधी के केंब्रिज यूनिवर्सिटी की एमफील डिग्री ट्वीट की है जिसमें उनका नाम राउल विंसी लिखा है और इसे 22 अप्रैल 2008 जारी किया गया है।
Buddhu’s Cambridge Certificate says his name is Raul Vinci and he read MPhil and failed in National Economic Planning & Policy pic.twitter.com/22kBHSRbcR
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 12, 2019
डिग्री के नीचे केंब्रिज़ यूनिवर्सिटी में डेवेल्पमेंट स्टडीज़ की सचिव डायना काज़मी का नाम और हस्ताक्षर हैं। इस खबर को गूगल पर सर्च करने पर पता चला राहुल गांधी की डिग्री को लेकर खबरें 2014 में भी फैलाई गई थीं।
गूगल सर्च के दौरान हमें द टेलीग्राफ के दो लेख मिले जिसमें राहुल गांधी की डिग्री के बारे में जानकारी दी गई थी। इन लेखों को आप नीचे दिए लिंक्स पर पढ़ सकते हैं।
कई अखबारों ने ये खबर प्रकाशित की थी कि केंब्रिज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, प्रोफेसर एलिसन रिचर्ड ने पत्र लिख कर खेद जताते हुए कहा था कि उन्हें दुख है कि राहुल गांधी की डिग्री को लेकर इतना विवाद हो रहा है। इस पत्र में उन्होंने ये भी साफ किया कि राहुल गांधी को 1995 में डेवल्पमेंट स्टडीज़ में डिग्री दी गई थी।
इसके बाद हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल करनी चाही, हमें इस वेबसाइट पर राहुल गांधी द्वारा भरा गया नामांकन पत्र भी मिला जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
https://suvidha.eci.gov.in/uploads/affidavit/2019/PC/S11/4/S1120190404061611.pdf
यहां पर आप नामांकन का स्टेट्स भी जान सकते हैं, जिससे हमें पता चला कि राहुल गांधी का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है।
Result: Fake
JP Tripathi
April 22, 2021
Raushan Thakur
April 16, 2025
Komal Singh
April 16, 2025