Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Viral News
Newschecker की टीम के हाथ एक ऐसा मैसेज लगा है, जिसे लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। इस मैसेज में लिखा गया है
हम सबके पास महंगे मोबाइल फ़ोन होते हैं यदि आपका मोबाइल गुम हो जाये तो पुलिस को सूचना देने की जरूरत नहीं है बस *#06# डायल करें और इसपर आये ईएमआई नंबर को इस मेल आईडी पर भेज दें। आपके मोबाइल का लोकेशन जीपीएस के द्वारा ट्रैक हो जाएगा।
Investigation
मंहगे मोबाइल का चलन तो आज के दौर में आम बात है लेकिन इसके गुम होने और जीपीएस के जरिये ट्रैक होने वाले इस मैसेज को पढ़कर थोड़ा अजीब लगा। अजीब इसलिए क्योंकि इस मैसेज में पुलिस को जानकारी देने से मना किया गया था। इस ख़बर की हकीकत जानने के लिए हमने इसे क्रॉप करके गूगल इमेज रिवर्स सर्च किया। हमारी इस खोज के दौरान ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा।
*
If you lost your mobile phone
Pls
Mail your mobile phone IMEI Number to
cop@vsnl. net…They I’ll mail u the… https://t.co/0yvnZcQVmW
— APTFNEWS (@APTFNEWS) February 22, 2014
अब बारी थी गूगल को खंगालने की। हमने कई अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर पड़ताल करना शुरू किया। हमारी खोज के दौरान हमें एक वेबसाइट दिखी जिसमें कुछ ऐसे तथ्य दिए गए हैं जिनसे आप अपना फोन सुरक्षित रख सकते हैं या गुम जाने के बाद वापस पाने में मदद पाई जा सकती है। इस खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
https://bit.ly/2v9nVTR
वायरल मैसेज में दिए गए ईमेल आईडी (cop@vsnl.net) को गूगल पर सर्च करने के बाद हमें पता चला कि इस आईडी का उपयोग चेन्नई पुलिस किया करती थी। सोशल मीडिया में इस मेल आईडी को शेयर किये जाने पर पूरे देश से भारी संख्या में मेल आने लगे। दबाव काफी बढ़ने के चलते इसे बंद कर दिया गया। अब इस आईडी पर आपका मैसेज डिलीवर नहीं होगा। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक को पढ़ा जा सकता है।
newschecker.in के पाठकों को हमारी यही राय है कि फोन गुम हो जाने पर नंबर को तुरंत बंद कराएं औऱ पुलिस को सूचित करें। ताकि आपके फोन का गलत इस्तेमाल न हो सके।
Result: Fake
Runjay Kumar
June 9, 2025
JP Tripathi
June 7, 2025
Runjay Kumar
June 5, 2025