Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
वायनाड में राहुल के जीतने के बाद जश्न की तस्वीर,
फ़ोटो में तिरंगा ढूंढने वाले को उचित ईनाम की व्यवस्था…
Verification
2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 24 मई 2019 से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की वायनाड जीत के बाद जश्न में एक भी तिरंगा देखने को नहीं मिल रहा है”। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा शेयर की जा रही है। जिसको देखने के बाद हमारे एक पाठक ने हमें यह तस्वीर भेजी और पड़ताल करने के लिए कहा। ख़बर की पड़ताल के दौरान हमें Youtube पर ANI का एक वीडियो मिला जिसमें वायनाड सीट से राहुल गांधी की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाते देखे जा सकते हैं
हमने अलग-अलग लेख पढ़े और वायरल हो रही तस्वीर की तह तक जाने की कोशिश की जिसमें हमें सफलता भी मिली और हमने तस्वीर के पीछे की सच्चाई भी जानी।
अक्सर सोशल मीडिया पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे को पाकिस्तान के झंडे के रुप में देखा जाता है। हाल ही में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जब राहुल गांधी के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी, तो यह दावा किया गया था कि वायनाड में कांग्रेसियों ने पाकिस्तान के झंडे लहराए थे। जिसकी सच्चाई Newschecker की टीम सामने लेकर आई थी। पड़ताल के दौरान जब हमने वायरल हो रही तस्वीर को Google Reverse Image की मदद से खंगाला तो हमें पता लगा कि यह तस्वीर 2 साल पुरानी है यानि 17 अप्रैल, 2017 की है।
2017 में प्रकाशित हुए The Hindu के लेख में वायरल हो रही तस्वीर भी देखी जा सकती है। लेख में छपी खबर के मुताबिक तस्वीर में दिख रहे लोग IUML के कार्यकर्ता हैं। जो केरल में हुए उपचुनाव की जीत का जश्न मना रहे हैं। साथ ही यह जश्न वायनाड में नहीं, बल्कि मल्लापुरम में मनाया गया था। अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंते हैं तो पता चलता है कि वायरल हो तस्वीर के झंडे में चांद और तारे की स्थति सबसे ऊपर कोने पर है। जबकि पाकिस्तान के झंडे में चांद और तारे की स्थति बीच में होती है और बायीं तरफ एक सफेद पट्टी होती है। नीचे दिखाई गई तस्वीर में आप दोनों झंडों में अंतर खुद देख सकते हैं।
Tools Used
Result: Fake
JP Tripathi
April 22, 2021
Raushan Thakur
April 16, 2025
Komal Singh
April 16, 2025