Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Viral News
शबाना आज़मी को एक ट्वीट के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इस वायरल मैसेज के मुताबिक शबाना ने ट्वीट किया है कि ”मैं इस नवरात्रि पर अल्लाह से दुआ करती हूं कि किसी लक्ष्मी को भीख ना मांगनी पड़े, दुर्गा की भ्रूण हत्या ना हो, पार्वती को दहेज़ ना देना पड़े, सरस्वती बिना स्कूल के अनपढ़ ना रहे और काली को फेयर एंड लवली की ज़रूरत ना पड़े। इंशाअल्लाह”।
इसके साथ ही कंगना रनौत की तस्वीर के साथ एक और संदेश फैलाया जा रहा है जिसमें लिखा है कि मैं ईद पर ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि किसी आइशा का 6 साल में निकाह ना हो, किसी शाहबानों को ट्रिपल तलाक ना मिले, मीना कुमारी का हलाला ना हो, फातिमा को 4थी बीवी न बनना पड़े, इशरत आतंकवादी न बने, शेहला को बुरका ना पहनना पड़े और किसी मुमताज को 14 बच्चे पैदा ना करना पड़े।”
Investigation
सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद सबसे पहले हमने इसे गूगल इमेज रिवर्स पर सर्च किया। खोजने के बाद हमें शबाना का एक ट्वीट दिखाई दिया जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में लिखा था जिसका हम हिंदी रूपांतरण कर रहे हैं ‘मैंने कभी ऐसा नहीं कहा। लोग माहौल का ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक रूप देने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं अपने धर्म की परवाह किए बगैर सभी महिलाओं के लिए काम करती हूं।
I have NEVER said this . It is DISGUSTING what trolls will stoop to polarise and communalise an already charged atmosphere. I work for all women irrespective of their religion. pic.twitter.com/ACqn5vx3dU
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 9, 2019
अब बारी थी समाचार की तह तक जाने की। हमने कुछ कीवर्ड्स के इस्तेमाल से गूगल सर्च किया तो हमें शबाना आज़मी का सालों पुराना एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि इस दुर्गा अष्टमी मैं ये प्रार्थना करती हूं कि किसी भी दुर्गा की भ्रूण हत्या न की जाए, किसी भी सरस्वती को स्कूल जाने से न रोका जाए, किसी भी लक्ष्मी को अपने पति से भीख न मांगनी पड़े, किसी भी पार्वती को दहेज की भेंट न चढ़ाया जाए, किसी भी काली को गौरेपन की क्रीम न दी जाए।
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) September 29, 2017
देखने से पता चलता है कि फैलाए जा रहे संदेश में शबाना आज़मी के ट्वीट को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। अब बात उस जवाब की भी करेंगे जिसमें कंगना रनौत ने आज़मी को जवाब दिया है। सबसे पहले हमने उनका ट्विटर अकाउंट खंगालना शुरू किया। हमें निराशा हाथ लगी क्योंकि कंगना का अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट मौजूद नहीं है। अब हमने कई हालिया वीडियोज़ भी देखे जिसमें कंगना ने विभिन्न मौकों पर साक्षात्कार दिया था लेकिन हमें कहीं भी इस तरह का विवादित बयान सुनने को नहीं मिला। साफ हो गया कि इस मैसेज के जरिए दुष्प्रचार या किसी विशेष जाति/धर्म के खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।
Result: Misleading
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025