गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
गुरूवार, अप्रैल 18, 2024

होमFact Checkसोशल मीडिया में गलत तरीके से शेयर हो रहा डबलिन का 7...

सोशल मीडिया में गलत तरीके से शेयर हो रहा डबलिन का 7 साल पुराना वीडियो

Claim

डबलिन के पर्यटन के लिए ये अच्छा नहीं है। यह किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है। विरोध कब तक शांत रहेगा?

Verification

सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही एक वीडियो जिसमें दावा किया जा रहा है कि डबलिन में कुछ मुस्लिम लोग विरोध मार्च निकाल रहे हैं, और “अगर ऐसा ही चलता रहा तो पर्यटन के लिए यह अच्छा नहीं है। यह किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है, और ये विरोध कब तक शांत होगा”।

खोज के दौरान हमें YouTube पर एक वीडियो मिली। इससे पता लगा कि यह वीडियो 7 साल पुरानी यानि 26 सितंबर, 2012 की है। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक “मुस्लिमों द्वारा अमेरिकी फिल्म निर्माता के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया था जिसने अपनी एक फिल्म में गलत तरीके से पैगमबर मोहम्मद को चित्रित किया था”।

जब हमने इस खबर को खोजना शुरू किया तो हमें irishtimes का एक लेख मिला जिसके बाद हमें इस वीडियो के पीछे की सच्चाई पता लगी। असल में यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन इस्लामिक विरोधी वीडियो और कार्टूनों की सिरीज के खिलाफ डबलिन में मुस्लिम समुदाय ने आयोजित किया था। इस प्रदर्शन में लगभग 200 से 300 प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया और सेंट स्टीफन ग्रीन से अमेरिकी और फ्रांसीसी दूतावास तक मार्च निकाला था।

Tools Used

  • Google Search
  • YouTube
  • InVID

Result: Misleading

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular