Authors
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हो रही हिंसा से असंबंधित वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया गया कि वे बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार के वीडियो हैं। वहीं 6 दिसंबर 2024 को महाराष्ट्र के मुम्ब्रा में आयोजित हुए कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ी वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाने का वीडियो बांग्लादेश का बताकर शेयर किया गया। वहीं मलेशिया में हुए सड़क हादसे का वीडियो बहुचर्चित अतुल सुभाष सुसाइड मामले के बाद एक और व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का प्रयास किये जाने के दावे के साथ शेयर किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तरह के फेक दावों के फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़े जा सकते हैं।
बिहार में हुई घटना का वीडियो बांग्लादेश के हिंदू परिवार पर बर्बरता के झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ किया जा रहा शेयर
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर एक महिला और तीन बच्चों का विचलित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बांग्लादेश के गिरिपुर का है जहाँ मुस्लिमों ने हिन्दू परिवार पर हमला कर एक माँ और तीन बच्चों की हत्या कर दी है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं बल्कि बिहार के पूर्णिया में हुई घटना का है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
क्या बांग्लादेश में दिखाई गई बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ी डाक्यूमेंट्री? नहीं, महाराष्ट्र का वीडियो फर्जी दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक बड़ी स्क्रीन पर बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ा वीडियो चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में स्क्रीन पर बाबरी मस्जिद का विध्वंस दिखाया जा रहा है। जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
क्या अतुल सुभाष के बाद एक और आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति का वीडियो आया सामने? वायरल दावे का यहाँ जानें सच
सोशल मीडिया पर एक बाइक सवार की टैंक ट्रक से टक्कर का वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि अतुल सुभाष की ही तरह यह व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। हालांकि जांच में हमने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो दो साल पहले मलेशिया में हुई घटना का है। यह मामला खुदकुशी का नहीं था, उस दौरान नींद आने के कारण बाइक सवार की टक्कर टैंकर से हो गई थी। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
बांग्लादेश में मुस्लिमों द्वारा साधु की जटा काटकर मुसलमान बनाए जाने का फर्जी दावा वायरल
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा एक पुरुष के बाल और दाढ़ी काटने का वीडियो वायरल है। दावा है कि बांग्लादेश में मुस्लिमों द्वारा साधु की जटा काटकर उसे मुसलमान बना दिया गया। हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। बेघर और परेशान लोगों की मदद करने वाले बांग्लादेश के युवाओं के एक ग्रुप ने सड़क पर बदहवास हालत में घूम रहे एक मुस्लिम शख्स की मदद की थी। इस दौरान उन लोगों ने उक्त शख्स के लंबे बालों को काटने के बाद उसे नहलाया था। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
क्या पटना के बहुचर्चित कोचिंग टीचर खान सर की हुई मौत? जानें सच
यूट्यूब पर छाये रहने वाले पटना के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर की मौत का दावा सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि 10 दिसंबर 2024 को खान सर की मौत हो गई। हालांकि, जांच में हमने इस दावे को फ़र्ज़ी पाया है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z