Authors
Claim
माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर और बिलयेनर बिल गेट्स ने महाकुंभ में हिस्सा लिया.
Fact
वायरल दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और बिलयेनर बिल गेट्स ने महाकुंभ में हिस्सा लिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो महाकुंभ का नहीं, बल्कि बनारस के मणिकर्णिका घाट का है. इसके अलावा, बिल गेट्स के बीते कुछ समय में बनारस दौरे से जुड़े कोई साक्ष्य भी मौजूद नहीं है.
वायरल वीडियो 20 सेकेंड का है, जिसमें विदेशी सैलानियों का एक समूह एक छज्जे पर खड़े होकर नीचे जलती हुई लाशों को देख रहा है. इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में मौजूद ऑडियो में एक शख्स को बिल गेट्स बताया जा रहा है, जिसने काला-चश्मा और कमीज पैंट पहना हुआ है.
वीडियो में मौजूद बैकग्राउंड में एक शख्स यह कहता सुनाई दे रहा है कि “अभी आपको एक चीज दिखा रहे हैं आप इनको पहचानिए कौन हैं, बिल गेट्स हैं. ये आ चुके हैं यहां पर काशी विश्वनाथ”.
इस वीडियो को महाकुंभ का बताकर अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है.

Courtesy: X/mohan_author
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Gullack नाम के यूट्यूब अकाउंट से 24 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो का टाइटल अंग्रेजी में था, जिसका हिंदी अनुवाद है, “बिल गेस्ट जैसा दिखने वाला आदमी”.

चूंकि, बिल गेट्स बताए जाने वाले उक्त शख्स के पीछे कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिखाई दे रहा था, इसलिए हमें संदेह हुआ. क्योंकि, आमतौर पर ऐसा नहीं होता है की बिल गेट्स बिना किसी सुरक्षा के भारत में भीड़-भाड़ वाली जगह पर चले जाएं.
पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो में दिख रहा दृश्य बनारस के मणिकर्णिका घाट का है.

वायरल वीडियो से ही संबंधित एक अन्य वीडियो हमें Gullack यूट्यूब अकाउंट पर ही मिला. अलग एंगल से लिए गए इस वीडियो में भी उक्त शख्स को देखा जा सकता है, जिसे बिल गेट्स बताया जा रहा है. हालांकि, वीडियो के बैकग्राउंड में मजाकिया तौर पर उक्त शख्स को नकली बिल गेट्स बोला जा रहा है.

अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या बिल गेट्स हाल में बनारस या प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में आए थे. इस दौरान हमें कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
बिल गेट्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने पिछले साल मार्च महीने में भारत का दौरा किया था. इसके बाद के उनके भारत दौरे की कोई जानकारी मीडिया में मौजूद नहीं है.

जांच के दौरान हमने बिल गेट्स के नेतृत्व में चलने वाले गेट्स फाउंडेशन से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहे शख्स बिल गेट्स नहीं हैं और वे हाल में प्रयागराज या बनारस नहीं गए हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि महाकुंभ में बिल गेट्स के शामिल होने का दावा फर्जी है.
Result: False
Our Sources
Videos Available on Gullack Youtube account
Response from Gates Foundation
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z