Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
‘बालवीर’ में डूबा डूबा का किरदार निभाने वाला शख्स आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.
नहीं, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति ‘बालवीर’ में डूबा डूबा का किरदार निभाने वाले एक्टर श्रीधर वत्सर नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर एक रील को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि लोकप्रिय टीवी सीरियल, ‘बालवीर’ में डूबा डूबा का किरदार निभाने वाला शख्स आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. दावा किया जा रहा है कि डूबा डूबा का किरदार निभाने वाले शख्स को काम नहीं मिल रहा है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। इसी दावे के साथ यह वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है.
वीडियो में दिख रहे शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “ बालवीर में काम करने वाले हम ही हैं… डूबा-डूबा… हम बहुत मजबूर हैं हमारी मदद कीजिए.”

वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले हमने ‘बालवीर’ सीरियल में अलग-अलग किरदारों को निभाने वाले लोगों के बारे में ढूंढा. बतौर रिपोर्ट, बालवीर भारतीय बच्चों का सुपरहीरो टीवी सीरियल है, जो SAB TV पर 2012 से शुरू होकर कई सीज़न में प्रसारित हुआ था. बालवीर एक बच्चे की कहानी है, जिसे परियों ने पाला और उसे जादुई तथा चमत्कारी शक्तियां दीं, ताकि वह बुरी शक्तियों और राक्षसी ताकतों से बच्चों और इंसानों की रक्षा कर सके. दरअसल टीवी शो ‘बालवीर’ में डूबा डूबा का किरदार अभिनेता श्रीधर वत्सर (Shridhar Watsar) ने निभाया था.
श्रीधर वत्सर एक चर्चित भारतीय टीवी और फिल्म एक्टर हैं, जिन्होंने बालवीर में ‘डूबा डूबा’ और ‘तौबा तौबा’ दोनों किरदारों को डबल रोल में निभाया था. इसके बाद वे बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुए और अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग, ऐक्टिंग और अनोखे हाव-भाव से लाखों दर्शकों का दिल जीता. इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि डूबा डूबा का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम श्रीधर वत्सर है.
पढ़ें- क्या केपी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री रहते कभी भारत का दौरा नहीं किया?

अब हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए गूगल पर “एक्टर श्रीधर वत्सर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं” कीवर्ड्स को सर्च किया. हालांकि, इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि श्रीधर वत्सर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं और उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है. इससे हमारा शक गहरा गया और हमने अपनी जांच को जारी रखा. इसी दौरान हमें न्यूज 18 द्वारा 7 सिंतबर, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स श्रीधर वत्सर का हमशक्ल है.

जांच के दौरान हमें Team__baalveer__returns के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर श्रीधर वत्सर के कई वीडियो मिले. जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस वीडियो में उन्होंने स्वंय वायरल दावे का खंडन करते हुए यह स्पष्ट किया है कि उनकी हालत बिल्कुल ठीक है और वह अभी लंदन में हैं। उन्होंने लोगों से फेक न्यूज न फैलाने का आग्रह किया है.
इस दावे पर अधिक जानकारी के लिए हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और असल श्रीधर वत्सर की तस्वीर की तुलना की. हमारी जांच में यह स्पष्ट होता है कि ये दोनों ही शख्स अलग-अलग हैं। आप इसका जांच परिणाम नीचे देख सकते हैं.

अपनी जांच के दौरान हमें Anokhe Story नामक एक यूट्यूब चैनल पर 4 सितंबर, 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स यह बता रहा है कि वह मुजफ्फरपुर जिले के जस महंत मनियारी गांव का रहने वाला है। इसे यूट्यूब वीडियो में 1 मिनट 20 सेकेंड से 1 मिनट 35 सेकेंड के बीच देखा जा सकता है.
इस दावे पर अधिक जानकारी के लिए हमने इस वीडियो को शूट करने वाले डिजिटल कंटेंट क्रिएटर संतोष भाई से संपर्क किया. उन्होंने फोन पर हुई बातचीत के दौरान हमें यह बताया कि यह शख्स स्वयं को बालवीर सीरियल में डूबा डूबा का किरदार निभाने वाला बता रहा था. हालांकि, इसका असल नाम नगीना शाह है जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स ‘बालवीर’ में डूबा डूबा का किरदार निभाने वाले श्रीधर वत्सर नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल है, जिसका नाम नगीना शाह है और वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
Sources
Media Report by News18
Instagram Post by Team__baalveer__returns
Telephonic Conversation with Local Content Creator