Authors
Claim
सपा की जीत पर अयोध्या और बाराबंकी में होती आतिशबाजी का वीडियो।
Fact
यह पुराना वीडियो जयपुर में मकर सक्रांति के दौरान हुई आतिशबाजी का है।
बीते 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यूँ तो एनडीए गठबंधन के सहयोग से 292 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त किया है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में पार्टी अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई।
भाजपा को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है। उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटों में से 36 पर समाजवादी पार्टी विजयी रही है और 33 सीटें भाजपा के खाते में आयी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में 64 सीटें जीती थीं। उत्तर प्रदेश में हुई हार के बीच सबसे ज्यादा चर्चा फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट को लेकर हो रही है। अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद से वहाँ भाजपा की जीत तय मानी जा रही थी। लेकिन वहां सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 54,567 मतों से हरा दिया।
इस बीच सोशल मीडिया पर आतिशबाजी के एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सपा के जीतने पर अयोध्या और बाराबंकी में मनाये गए जश्न का है।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 4 जून 2024 के बाद का बताया जा रहा वायरल वीडियो 15 जनवरी 2023 के एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में नज़र आया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पुराना है। 15 जनवरी, 2023 को इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है, ”जयपुर की सक्रांति पतंग बाज़ी के बाद आतिशबाजी। #मकर_सक्रांति”
अब हमने ”जयपुर, मकर सक्रांति, आतिशबाजी” कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें दैनिक भास्कर द्वारा एक वर्ष पूर्व प्रकाशित रिपोर्ट में भी यह वीडियो नज़र आया। रिपोर्ट में बताया गया है कि मकर संक्रांति के त्यौहार पर जयपुर, राजस्थान में पतंगबाजी के बाद शाम को आतिशबाजी हुई, जिसमें जमकर पटाखे और लैंटर्न जलाये गए।
जयपुर में 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के त्यौहार पर शाम को हुई आतिशबाजी की पुष्टि करती ख़बरों को यहाँ और यहाँ भी देखा जा सकता है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो अयोध्या या बाराबंकी का नहीं है। यह पुराना वीडियो राजस्थान के जयपुर में मकर सक्रांति के दौरान हुई आतिशबाजी का है।
Result: False
Sources
X post dated, 15 January 2024
Report by Dainik Bhaskar, 15 January 2024.
Various Media Reports.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z