Authors
Claim
मुस्लिम विक्रेता के ठेले से आम खाने पर खली को हुई फूड पॉइजनिंग।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
पोस्ट में नजर आ रही खली की तस्वीर वाले वीडियो के साथ कुछ समय पहले दावा किया गया था कि ‘द ग्रेट खली’ ने मुस्लिम विक्रेता की दुकान से आम खाकर कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार द्वारा नेम प्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश का विरोध किया है। जांच में हमने पाया था कि खली ने मुस्लिम विक्रेता की दुकान से आम खाने का वीडियो 11 जुलाई को पोस्ट किया था, जबकि नेम प्लेट विवाद 17 जुलाई के बाद शुरू हुआ था। फैक्ट चेक यहाँ पढ़ें।
दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले गूगल की-वर्ड सर्च द्वारा ‘ज्यादा आम खाने से WWE रेसलर ग्रेट खली को हुई फूड पॉइजनिंग अस्पताल में हुए भर्ती, सड़क किनारे खाये थे केमिकल से पकाए हुये आम’ खोजा, लेकिन परिणाम में हमें इस दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जांच के दौरान हमें ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की वेबसाइट पर‘ भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
जांच के दौरान हमने पाया कि दावे में नजर आ रही तस्वीर वाला वीडियो द ग्रेट खली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से 11 जुलाई को शेयर किया था, जिसके बाद से खली लगातार सोशल मीडिया पर विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
इसके बाद खली मुंबई में अनंत अंबानी की शादी समारोह में भी नजर आये थे। जिसकी विभिन्न वीडियो उन्होंने 13 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं।
जाँच में आगे हमने खली की कंपनी ‘कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के मैनेजर अनिल राणा से भी फ़ोन पर बात की। उन्होंने बताया कि फूड पॉइजनिंग का दावा फ़र्ज़ी है, खली बिल्कुल स्वस्थ हैं।”
Result: False
Sources
Instagram account of Khali.
Phonic conversation with Anil Rana, the manager of Khali’s company ‘Continental Wrestling Entertainment Private Limited’.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z