Authors
Claim
यह वीडियो महाकुंभ जाते वाहन का है।

इंस्टाग्राम पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
सोशल मीडिया पर नाव के आकार की गाड़ी का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि यह कलयुग का पुष्पक विमान है, जो श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रहा है। दावे की पड़ताल के दौरान हमने देखा कि इस नाव के आकर के वाहन में गौतम बुद्ध और बहुत से बौद्ध भिक्षुओं की मूर्ति रखी है। साथ ही वायरल वीडियो पर कई यूज़र्स यह भी कमेंट कर रहे हैं कि वीडियो थाईलैंड का है।

जांच में आगे हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें कई पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो 13 जनवरी, 2025 को शुरू हुए महाकुंभ से पुराना है। ऐसे पोस्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

जांच के दौरान हमें इस वाहन की अन्य तस्वीरें shutterstock पर मिलीं। यहाँ इन सभी तस्वीरों को थाईलैंड का बताया गया है। इनमें से एक तस्वीर पर Kamphaeng Phet लिखा साइन बोर्ड नजर आता है। गूगल करने पर हमने पाया कि Kamphaeng Phet जगह थाईलैंड में स्थित एक प्रांत है।

जाँच में हमने पाया कि वायरल वीडियो महाकुंभ से संबंधित नहीं है। यह पुराना वीडियो थाईलैंड का है।
Result: False
Sources
Social Media Posts.
Images on Shutter Stock.
Website of Tourism Thailand.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z